Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मध्यप्रदेश की नई योजना का उठाये लाभ दुधारू पशु खरीदने के लिए SBI देगा लोन,जाने कितने पशुओ पर कितना लोन देगा बैंक

By
On:

SBI देगा लोन: प्रबंध संचालक स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन ने बताया कि दुग्ध संघों के कार्यक्षेत्र की समितियों के पात्र सदस्यों को त्रि-पक्षीय अनुबंध के तहत 2, 4, 6 और 8 दुधारू पशु खरीदनें के लिये प्रदेश के प्रत्येक जिले में चयनित 3 से 4 बैंक शाखाओं द्वारा ऋण राशि उपलब्ध कराई जायेगी। हितग्राही को मार्जिन मनी के रूप में 10 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। दस लाख रूपये तक का मुद्रा लोन बिना कोलेट्रल एवं एक लाख 60 हजार रूपये का नान मुद्रा लोन बिना कोलेट्रल त्रि-पक्षीय अनुबंध के तहत हितग्राहियों को उपलब्ध कराया जायेगा।

मध्यप्रदेश की नई योजना का उठाये लाभ दुधारू पशु खरीदने के लिए SBI देगा लोन Take advantage of the new scheme of Madhya Pradesh, SBI will give loan to buy milch animals

मध्यप्रदेश की नई योजना का उठाये लाभ दुधारू पशु खरीदने के लिए SBI देगा लोन,जाने कितने पशुओ पर कितना लोन देगा बैंक

हितग्राहियों को ऋण की अदायगी 36 किश्तों में करनी होगी। पात्र हितग्राही को निर्धारित प्रोफार्मा में आवेदन के साथ फोटो, आधार/पेनकार्ड, वोटर आईडी, दुग्ध समिति की सक्रिय सदस्यता का प्रमाण-पत्र और त्रि-पक्षीय अनुबंध (संबंधित बैंक शाखा, समिति एवं समिति सदस्य के मध्य) आदि दस्तावेज संलग्न करने होंगे।हितग्राही को दुग्ध समिति में दूध प्रदाय करना अनिवार्य होगा। Read Also: Today Mandi Bhav : कृषि उपज मंडी बैतूल के आज 21 अक्टूबर के भाव

जाने कितने पशुओ पर कितना लोन देगा बैंक Know how much loan the bank will give on how many animals

जाने कितने पशुओ पर कितना लोन देगा बैंक Know how much loan the bank will give on how many animals

प्रति माह दूध की कुल राशि का 30 प्रतिशत भाग समिति द्वारा ऋण की अदायगी के लिये बैंक को भुगतान किया जायेगा। एमपी स्टेट कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बीच एमओयू हुआ गया है। इसमें दुग्ध संघों की वार्षिक सभाओं में बैंक के अधिकारी उपस्थित होकर पशु पालकों को पशु खरीदने के लिये ऋण दिलाने में सहायता करेंगे।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News