महिला का कमाल का जुगाड़! ईंट-सीमेंट से बना दी देसी वाशिंग मशीन, देखे वायरल वीडियो

By
On:
Follow Us

महिला का कमाल का जुगाड़! ईंट-सीमेंट से बना दी देसी वाशिंग मशीन, देखे वायरल वीडियो , सोशल मीडिया पर आजकल हर काम को आसान बनाने के लिए जुगाड़ (Jugaad) के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. कपड़े धोने के लिए भी लोग वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं. मगर ये मशीन हर कोई नहीं खरीद पाता. वहीं, मशीन खरीदने के बाद तो अलग से बिजली का बिल भी भरना पड़ता है. लेकिन एक महिला ने अपने घर पर ऐसी देसी वाशिंग मशीन बना डाली है, जिसमें बिजली के बिल की कोई झंझट नहीं है. और तो और, इस जुगाड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.

ये भी पढ़े- Ration card धारकों के लिए जरूरी खबर! इन लोगो को अब नहीं मिलेगा फ्री राशन

ईंट और सीमेंट से बनी धुलाई की मशीन

वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ईंट और सीमेंट की मदद से घर पर ही वाशिंग मशीन बना रही हैं. इस मशीन में महिला ने पानी निकालने का सिस्टम भी बनाया है. पानी निकालने के लिए महिला ने इस देसी मशीन में पाइप भी लगाया है. साथ ही, पानी भरने के लिए एक टंकी भी लगाई गई है. इसे बनाते वक्त महिला ने वाशिंग मशीन में मिलने वाली सभी सुविधाओं को ध्यान में रखा है.

ये भी पढ़े- Samsung ने लांच किया AI फीचर्स वाला धांसू Galaxy स्मार्टफोन! देखे कीमत और फीचर्स

देखे वायरल वीडियो

लोगों की प्रतिक्रियाएं मिली जुली

यह वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर @mahi00000p नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और लाइक कर चुके हैं. वहीं, कई लोग इस वीडियो पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया – “मशीन तो अच्छी है, लेकिन अगर ज्यादा कपड़े धोने होंगे तो धोने वाले की हालत खराब हो जाएगी.” वहीं, दूसरे ने कहा – “ऐसी मशीन का क्या फायदा, आखिर में कपड़े हाथ से ही धोने पड़ते हैं.” वहीं, तीसरे ने लिखा – “इस वाशिंग मशीन में काफी पानी भी लग जाएगा.”

बेशक यह वाशिंग मशीन बनाने का जुगाड़ वाकई दिलचस्प है. मगर यह कितना कारगर है, इस पर हर किसी की राय अलग-अलग हो सकती है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या ख्याल है? कमेंट करके जरूर बताएं.

1 thought on “महिला का कमाल का जुगाड़! ईंट-सीमेंट से बना दी देसी वाशिंग मशीन, देखे वायरल वीडियो”

Comments are closed.