Machli Ka Video – जैसे ही गरम तेल में डाली मछली, हो गई जिंदा, होश उड़ा देगा वीडियो   

By
On:
Follow Us

Machli Ka Videoसोशल मीडिया अलग अलग तरह के कंटेंट से भरा हुआ है। जहाँ एक ओर ये वीडियो मजेदार होते हैं वहीं दूसरी ओर कुछ वीडियो हैरान करने वाले भी होते हैं।आप सभी को ये तो मालुम है की मछली को पानी से निकालने के बाद वो कुछ देर तक ही जिन्दा रह पाती है लेकिन मछली से जुड़ा ये वायरल वीडियो एक दम हैरान करने वाला है। 

Also Read – बेटी-महिलाएं नहीं है सुरक्षित – नेटा डिसूजा

पैन में डालते ही जिन्दा हो गई मछली(Machli Ka Video) 

इन दिनों जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो एक दम होश उड़ाने वाला है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है की एक शख्स मछली को फ्राई करने के लिए उसमें मसाले लगाकर उसे जैसे ही चूल्हे पर चढ़े गर्म तेल से भरे पैन में डालता है, मछली अचानक जिंदा हो जाती है और पैन में तेजी से उछलने लगती है. शख्स जल्दी से पैन को चूल्हे पर से हटाता है और दूसरे ओर रखता है. आप वीडियो में देख सकते हैं कैसे मछली तेल में तड़प रही है

Also Read – Balanced Stone – पत्थरों का गजब का बैलेंस, आकर्षण का केंद्र बनी चट्टान

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो(Machli Ka Video) 

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर काफी हैरान हैं. क्योंकि सबको पता है कि पानी से बाहर निकलनेके कुछ देर बाद ही मछलियां मर जाती हैं. लेकिन ये मछली इतनी देर तक कैसे जिंदा रही और गर्म तेल में डालते ही फिर से जीवित हो गई. इस वीडियो को रेडिट पर शेयर किया गया है. लोग इस पोस्ट पर हैरानी भरे रिएक्शन दे रहे हैं.

Source – Internet 

Leave a Comment