Maarpit Ka Video – चूड़ी की दुकान पर महिला ने कर दी शख्स की जोरदार पिटाई, देखिये वीडियो,
ये भी पढ़े – Petrol Diesel Price – घर से निकलने के पहले जाने आज के पेट्रोल और डीजल के दाम,
Maarpit Ka Video – चूड़ी की दुकान पर महिला ने कर दी शख्स की जोरदार पिटाई, देखिये वीडियो, सोशल मीडिया पर पोस्ट होने वाले वीडियो अक्सर चौंकाने का काम करते हैं. यहां कब क्या सामने आ जाए कल्पना भी नहीं किया जा सकता है. शादी-विवाह से लेकर डांस और फाइट से जुड़े वीडियो भी आए दिन वायरल होते हैं. अभी मारपीट से ही जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चूड़ी की दुकान पर एक महिला अचानक भड़क जाती है और सामने वाले को पीटना शुरू कर देती है. दोनों में ऐसी पटका-पटकी होती है जिसे देखने के बाद हर कोई हिल गया. मौके पर मौजूद लोग लड़ाई छुड़ाने के बजाय हंसने में बिजी रहे.
WWE kinda kalesh b/w a Couple in Public
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) February 21, 2024
pic.twitter.com/xLs6Kq7p5d
ये भी पढ़े – 43% की तगड़े डिस्काउंट पर न्यू Samsung Galaxy F14, आज ही उठाये इस सुनेहरे का लाभ,
महिला ने कर दी शख्स की जोरदार पिटाई
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह चूड़ी की दुकान पर एक महिला नजर आ रही है. एकाएक वो सामने वाले शख्स पर भड़ जाती है और उसे भिड़ जाती है. देखते ही देखते वो दुकान के सामने उसे गिरा-गिराकर पीटना शुरू कर देती है. शख्स कुछ कर पाता इससे पहले महिला ने ही उस पर घूंसे बरसाना शुरू कर दिया. एक बार ऐसा भी आया जब शख्स उठा और बचने की कोशिश की मगर महिला ने उसे फिर से पटक दिया. इस लड़ाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. सभी इस नजारे को कैमरे में कैद करने लगे.