Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Bache ka Video – मां को मेकअप में पहचान ना सका बच्चा, रो-रोकर कर दिया बुरा हाल, देखे Video…

By
On:

Bache ka Video – मां को मेकअप में पहचान ना सका बच्चा, रो-रोकर कर दिया बुरा हाल, देखे Video…

ये भी पढ़े – Optical Illusion – इस तस्वीर में कही छुपा बैठा हुआ है एक चश्मा, तेज़ नज़र वाला ही दे पाएगा जबाब,

Bache ka Video – मां को मेकअप में पहचान ना सका बच्चा, रो-रोकर कर दिया बुरा हाल, देखे Video…आजकल सोशल मीडिया पर हर रोज़ लाखों वीडियो शेयर होते हैं, पर कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो खास तरह से लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं। एक ऐसा ही वीडियो अभी वायरल हो रहा है, जिसमें एक माँ अपने बेटे के साथ है। माँ ने बच्चे के लिए ऐसा मेकअप किया कि बेटा भी उसे पहचान नहीं पाया। जब वीडियो शेयर हुआ, तो लोगों का दिल और हंसी दोनों खिल उठा।

एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया गया है कि एक मां अपने बच्चे को साथ लेकर पार्लर गई है। उसका उद्देश्य, शायद, एक त्योहार या इवेंट के लिए खुद को सजाना था। पार्लर में, वह अपने बच्चे को सोफे पर बिठा दिया और खुद का मेकअप करवाने लगी। मेकअप के बाद, जैसे ही वह अपने बच्चे के पास आई, बच्चा उसे पहचाना नहीं। लगता है कि मेकअप के बाद महिला की छवि में कुछ बदलाव हो गया था और बच्चा उसे पहचान नहीं पा रहा था। वह दर्दनाक रोने लगा और अपनी मां को ढूंढ़ने लगा। मां ने बार-बार उसे बताया कि वहीं हैं, लेकिन बच्चा मानने को तैयार नहीं है।

मां को मेकअप में पहचान ना सका बच्चा

ये भी पढ़े – Dulhe ka Dance Video – दूल्हा ने किया ऐसा अजीब डांस देख दुल्हन भी हसते-हसते हो गई लोट पॉट, देखे Video …

अब तक आपने सैकड़ों वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे लेकिन जिस तरह का नजारा इसमें दिखाई दे रहा है, वैसा शायद ही आपने पहले देखा हो. इस वीडियो को @HasnaZaruriHai नाम के एक्स हैंडल पर अपलोड किया गया है. चंद सेकेंड का यह वीडियो हजारों की संख्या में व्यूज और लाइक्स बटोर चुका है.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News