LPG Price Hike –  LPG सिलेंडर के बढ़ गए दाम, एक और झटका 

By
On:
Follow Us

महंगाई की मार के बीच अब सिलेंडर के लिए चुकानी होगी इतनी कीमत 

LPG Price Hikeजुलाई का महीना शुरू होते ही कयास लगाए जा रहे थे की LPG सिलेंडर के दामों में बदलाव किया जाएगा लेकिन बीते 3 दिनों तक कुछ ऐसा नहीं हुआ लेकिन मंगलवार की सुबह महंगाई की मार में एक और झटका लग गया। दरअसल ये प्रक्रिया हर महीने की पहली तारीख को होती रहती है।

इसी कड़ी में इस बार तेल कंपन‍ियों ने 4 जुलाई को गैस स‍िलेंडर की कीमत में इजाफा कर दिया है। दरअसल ऑयल मार्केट‍िंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का रेट 7 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा द‍िया है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

बढ़ गए LPG के दाम | LPG Price Hike 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज मंगलवार को कंपनियों ने एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा करते हुए बड़ा झटका दिया है। एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की है। 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की दिल्ली में खुदरा बिक्री कीमत 1,773 रुपए से बढ़कर 1,780 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है।

लगातार घट रहे थे दाम | LPG Price Hike 

आपको बता दें कि पिछले दो महीनों से लगातार कंपनियों ने 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है। 1 जून 2023 को सिलेंडर 83.5 रुपए सस्ता कर दिया गया था, जबकि इससे पहले 1 मई 2023 को कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 172 रुपये की कटौती की गई थी।

Source – Internet 

Leave a Comment