Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

LPG Gas Price – महंगाई की मार 209 रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर 

By
On:

फेस्टिव सीजन से पहले लगा झटका 

LPG Gas Priceनया महीना शुरू हो चुका है ऐसे में गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है लेकिन अक्टूबर महीने की शुरुआत तगड़े झटके के साथ हुई है। दरअसल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में बड़ा इजाफा किया है। आज यानी 01 अक्टूबर से कमर्शियल गैस सिलेंडर के रेट में 209 रुपये की बढ़ोतरी कर (Commercial LPG Cylinder Price Hike) दी गई है. फेस्टिव सीजन से पहले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा होने से आम आदमी की जेब पर असर पड़ने वाला है. हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

फेस्टिव सीजन से पहले झटका | LPG Gas Price 

आने वाले कुछ दिनों में त्यौहार शुरू होने वाले हैं जिसमे  नवरात्र, दशहरा मुख्य हैं। ऐसे में इन त्योहारों से पहले तेल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर महंगा कर दिया है. बता दें कि 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होटलों, रेस्त्रां और कैटरिंग वाले करते हैं. फेस्टिव सीजन पर इसका सीधा असर देखने को मिलेगा. आने वाले त्योहारों में मिठाइयों और अन्य खाद्य पदार्थों में भी इजाफा देखने को मिल सकता है. इसके अलावा होटलों में खाना खाने के लिए भी ज्यादा पैसा खर्च करना पड़ सकता है। 

सिलेंडर के नए दाम | LPG Gas Price 

दिल्ली में 19 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 1731.50 रुपये पर बिक रहा है. वहीं अन्य महानगरों की बात करें तो कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम में 203.50 रुपये की बढ़त हुई है और यहां कमर्शियल गैस सिलेंडर 1636.00 रुपये के बजाय 1.839.50 रुपये पर मिल रहा है. चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 203 रुपये का इजाफा हुआ है और यहां कीमत 1,695 रुपये से बढ़कर 1898 रुपये तक पहुंच गई है। 

Source – Internet 
For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News