LPG Cylinder Today Update: गैस सिलिंडर का नया रेट हुआ जारी, जिसे देख झूम उठे लोग,

By
On:
Follow Us

LPG Cylinder Today Update: अगर आप गैस सिलेंडर उपभोक्ता हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। आपको बता दें इस समय एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी कटौती की गई है। बता दें तेल कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर प्राइस की कीमत में काफी राहत दी है। (LPG Cylinder Today Update) लेकिन धरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीें किया गया है। तेल कंपनियों के द्वारा जारी कीमतों के मुताबिक कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 83 रुपये की कमी की गई है।

यह भी पढ़े – Portable Washing Machine: अब कपडे धोने होंगे आसान, ये मिनटों में करेगी जिद्दी दागों का सफाया,

तेल की कीमतों से यात्रा हुई प्रभावित | LPG Cylinder Today Update

तेल कंपनियों की ओर से कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में राहत के अलावा जेट फ्यूल की कीमत में भी भारी कटौती की गई है। वहीं इसकी कीमत में करीब 6600 रुपये की कमी की गई है। इसके भविष्य में हवाई यात्रा प्रभावित हो सकती है। जारी नई दरें 1 जून हो गई हैं। तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कई बदलाव नहीं किया है। इसके लिए आपको राजधानी दिल्ली में पहले के जैसे 1103 रुपये चुकाने होंगे।

कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में नया रेट | LPG Cylinder Today Update

वहीं दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 1856.50 रुपये से कम होकर 1773 रुपये हो गई है। कोलकाता में पहले से 1960.50 रुपये की तुलना में अब 1875.50 रुपये चुकाने होंगे। इस प्रकार मुबंई में पहले ये 1808.50 रुपये मिल रहा था। जो कि अब 1725 रुपये में मिलेगा। चेन्नई में इसकी कीमत 2021.50 रुपये से कम होकर 1937 रुपये हो गई है।

यह भी पढ़े – Health Tips: पेट की चर्बी होंगी हफ़्ते में दूर, वजन घटाने में भी करेगा मदद,

ATF की कीमत में भारी कमी | LPG Cylinder Today Update

एलपीजी के अलाा तेल कंपनियों ने एटीएफ के दाम में भी कटौती की है। 1 लीटर की कीमत कम कर 6600 रुपये हो गई है। दिल्ली में ATF की कीमत पहले के 95935.34 रुपये के मुकाबले कम करके 89303.09 हो गई है।

मुंबई में इसकी कीमत 89348.60 रुपये प्रति लीटर थी, जो कि अब 83,413.96 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगी। कोलकाता में ये कमहोकर 95,963.95 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 93,041.33 रुपये प्रति लीटर पर आ गई है।

Leave a Comment