Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

1 नवंबर से बदलेंगे LPG सिलेंडर के दाम, जानिए गैस होगी सस्ती या महंगी?

By
On:

LPG: 1 नवंबर से आम जनता की जेब पर असर डालने वाले कई बदलाव होने जा रहे हैं। इन बदलावों में सबसे अहम है LPG गैस सिलेंडर की कीमत। बताया जा रहा है कि कल से यानी 1 नवंबर 2025 से एलपीजी सिलेंडर के नए रेट लागू होंगे। फिलहाल अप्रैल 8, 2025 से घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में घरेलू सिलेंडर अभी भी ₹853 में मिल रहा है, जबकि कमर्शियल सिलेंडर की कीमतें हर महीने बदलती रहती हैं।

पिछले पांच सालों में कितना बढ़ा सिलेंडर का दाम

अगर पिछले पांच सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत ₹594 से बढ़कर ₹853 हो गई है। वहीं, कमर्शियल सिलेंडर की कीमत ₹1241.5 से ₹1595.50 तक पहुंच चुकी है।
1 नवंबर 2020 को दिल्ली में घरेलू सिलेंडर ₹594, कोलकाता में ₹620.5, मुंबई में ₹594 और चेन्नई में ₹610 में उपलब्ध था। यानी हर साल धीरे-धीरे कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

विभिन्न शहरों में LPG सिलेंडर के मौजूदा दाम

अक्टूबर 2025 तक देश के अलग-अलग शहरों में 14.2 किलोग्राम घरेलू सिलेंडर के दाम इस प्रकार हैं –

  • पटना: ₹942.5
  • दिल्ली: ₹853
  • लखनऊ: ₹890.5
  • जयपुर: ₹856.5
  • आगरा: ₹865.5
  • गाजियाबाद: ₹850.5
  • इंदौर: ₹881
  • भोपाल: ₹858.5
  • मुंबई: ₹852.5
  • हैदराबाद: ₹905
  • बेंगलुरु: ₹855.5

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भी हलचल

जहां एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ने की संभावना जताई जा रही है, वहीं कुछ शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों में गिरावट देखी गई है। ऐसे में नवंबर की शुरुआत में ईंधन कीमतों पर सरकार की ओर से कुछ राहत या झटका दोनों की उम्मीद की जा रही है।

Read Also:प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की तस्वीर लीक होने पर सोनाक्षी सिन्हा भड़कीं — बोलीं, “तुम लोग अपराधी से कम नहीं!”

क्या गैस महंगी होगी या सस्ती?

हालांकि, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) की ओर से अभी तक किसी नए रेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि वैश्विक क्रूड ऑयल के दामों में उतार-चढ़ाव के कारण घरेलू सिलेंडर की कीमत में मामूली बढ़ोतरी संभव है।
वहीं, सरकार की ओर से सब्सिडी योजना जारी रखे जाने की संभावना है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिल सकती है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News