Love Story: पाकिस्तान (Pakistan) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक लड़की को अपने घर में काम करने वाले नौकर से प्यार हो गया. लड़की ने खुद अपने नौकर को प्रपोज किया और बाद में उससे शादी (Wedding) कर ली. लड़की ने बताया है कि उसको ऐसा जीवनसाथी चाहिए था जो उससे प्यार करे ना कि उसकी दौलत से और उसका पति उससे बहुत प्यार करता है. उसको जमीन-जायदाद का कोई लालच नहीं है. महीने भर में ही लड़की ने अपने नौकर से प्यार (Love) का इजहार कर दिया और बाद में दोनों की शादी हो गई.
Love Story:
नौकर की इस आदत पर मालकिन का आया दिल खुद किया प्यार का इजहार On this habit of servant, the heart of the mistress herself expressed her love
Love Story:
Love Story: नौकर की इस आदत पर मालकिन का आया दिल खुद किया प्यार का इजहार बोली अपने पति का घर छोड़कर रहूंगी तुम्हारे साथ
Love Story:
मालकिन को नौकर से हुआ प्यार mistress fell in love with servant
बता दें कि अपने नौकर से शादी करने वाली लड़की का नाम एनी है. एनी पाकिस्तान के अल्पसंख्यक यानी ईसाई समुदाय से संबंध रखती हैं. एनी उस आदमी पर फिदा हो गईं जिसको उनके पिता ने घर में नौकर के रूप में रखा था. एनी ने बताया कि उनके घर में किसी दूसरे लड़के से उनकी शादी की बातचीत चल रही थी, लेकिन वो एनी और उसके पिता की प्रॉपर्टी हड़पना चाहता था. फिर एनी ने अपने माता-पिता को समझाया कि ये रिश्ता ठीक नहीं है. वो उस लड़के से शादी नहीं करेगी. Read Also: ऐसा किस्सा जिसे सुन दिल धड़कना हो सकता है बंद बड़े से King Kobra को एक युवक के पास जाकर सोना आया बेहद रास,एक दिन फिर हुआ कुछ ऐसा जिससे युवक का सोना हुआ मुश्किल
Love Story:
बोली अपने पति का घर छोड़कर रहूंगी तुम्हारे साथ Bid I will leave my husband’s house and stay with you
Love Story:
अपने नौकर को ऐसे शादी के लिए मनाया persuaded his servant for such a marriage
एनी ने बताया कि जब वो किचन में खाना बनाती थीं तो उनका पति और पूर्व में उनके नौकर इशाया उनकी मदद करते थे. इसी दौरान दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और फिर एनी, इशाया को खूब पसंद करने लगीं. करीब दो हफ्ते बाद एनी ने खुद इशाया को प्रपोज कर दिया और उससे शादी करने की इच्छा जताई. हालांकि, इशाया तब बहुत घबरा गया और उसने कह दिया कि वह सोचकर बताएगा.
Love Story:
नौकर की इस आदत पर मालकिन का आया दिल खुद किया प्यार का इजहार On this habit of servant, the heart of the mistress herself expressed her love
Love Story:
नौकर की इस आदत पर मालकिन का आया दिल खुद किया प्यार का इजहार On this habit of servant, the heart of the mistress herself expressed her love
Love Story:
पिता से लड़की ने खुद की बात girl talks to her father
हालांकि, बाद में इशाया ने अपनी मालकिन का प्रपोजल स्वीकार कर लिया और शादी करने के लिए राजी हो गया. लेकिन अब सबसे बड़ी समस्या थी कि एनी के माता-पिता को कैसे मनाया जाए. फिर एक दिन एनी ने खुद अपने पिता से इशाया और उसका रिश्ता करने की बात की.एनी के पिता ने बताया कि वह किसी की अमीरी-गरीबी नहीं देखते हैं. बच्चे अगर खुश हैं तो बाकी चीजों की जरूरत ही नहीं है. हालांकि, इशाया को जब यह पता चला कि बेटी की शादी के लिए एनी के पिता मान गए हैं तो वह खुद हैरान रह गया. बाद में एनी और इशाया ने ईसाई रीति-रिवाज से शादी रचाई.