Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Love story: बैतूल का दूल्हा जीप से बारात लेकर पहुंचा नेपाल

By
On:

सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती ने दोनों देशों के बीच बना एक कनेक्शन 

Love story: बैतूल के युवक और नेपाल की युवती की प्रेम कहानी विजयादशमी के दिन विवाह बंधन में बंधकर पूरी हुई। सोशल मीडिया पर हुई इस दोस्ती ने दोनों देशों के बीच एक कनेक्शन बना दिया। बैतूल जिले के आदिवासी गांव दादूढाना से बारात नेपाल पहुंची, जहां रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ। 16 अक्टूबर को नेपाल की धर्मपुर निवासी अनिता ने बैतूल पहुंचकर भारतीय रीति-रिवाज से गृह प्रवेश किया। गाँव वालों ने उत्साह से विदेशी बहू का स्वागत किया और वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

यह प्रेम कहानी फेसबुक से शुरू हुई थी, जब बैतूल के 25 वर्षीय योगेश नागले और नेपाल की अनिता डोगरा के बीच ऑनलाइन बातचीत शुरू हुई। धीरे-धीरे यह दोस्ती प्यार में बदल गई और योगेश ने अपने परिवार को इस रिश्ते के बारे में बताया। परिवार ने उनके प्यार को स्वीकार किया और शादी का प्रस्ताव मान लिया। 1300 किलोमीटर का सफर तय कर बारात जीप से नेपाल पहुंची, जहां योगेश और अनिता का विवाह संपन्न हुआ। बैतूल लौटने के बाद गांव में विदेशी बहू की चर्चा हर तरफ हो रही है। पुलिस अधीक्षक निश्छल झारिया ने नवविवाहित दंपति को सलाह दी कि वे विवाह के सभी दस्तावेज संबंधित थाने या डीएसबी कार्यालय में जमा करें ताकि भविष्य में किसी तरह की परेशानी न हो।

source internet साभार…

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News