Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

प्रेम प्रसंग बना जानलेवा, अंबेडकरनगर में छात्रा की निर्मम हत्या

By
On:

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में छात्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बेखौफ दबंगों ने बीच रास्ते में ही छात्रा को रोक लिया. पहले कुछ कहासुनी हुई फिर छात्रा को गोली मार दी. गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. जिस छात्रा की हत्या हुई है, उसकी हाल ही में शादी होने वाली थी. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. हत्या की वारदात से पूरे गांव में तनाव का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक, हसवर थाना क्षेत्र के ग्राम नरकटा बैरागी की रहने वाली चांदनी बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा थी. बीती देर रात्रि वह घर से दूध लेकर जब वापस लौट रही थी, तभी गांव के ही दो युवकों ने उसे रास्ते में रोक लिया. पहले इन तीनो में कुछ कहासुनी हुई, इसके बाद एक युवक ने चांदनी को गोली मार दी. गोली लगने से चांदनी वहीं गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हत्या की वारदात को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए. गोली की आवाज सुनकर मौके पर गांव के लोग पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी.

प्रेम प्रसंग में मारी गोली
चांदनी की हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग को हत्या की वजह बताया जा रहा है. छात्रा का रिश्ता तय हुआ था. उसकी कुछ दिनों में शादी होने वाली थी. गांव के ही दो युवकों ने चांदनी को गोली मारी दी. जिन युवकों पर गोली मारने का आरोप है, उनमें से एक का नाम संदीप यादव और दूसरे का नाम खुशीराम मौर्या बताया जा रहा है. हत्या के बाद से दोनों युवक फरार हैं. पुलिस ने केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस की चार टीमें
चांदनी के हत्या की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. वारदात की जानकारी मिलते ही एसपी केशव कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए. एसपी ने लोगों से पूछताछ कर घटना के बारे में जानकारी ली. एसपी ने बताया कि 20-22 वर्षीय छात्रा की गोली मार कर हत्या की गई है. हत्या में दो लोग शामिल हैं, जिसमे एक सजातीय है. परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें लगाई गई हैं. जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News