Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

“भगवान हनुमान हमारे भी हैं” – बलिया में मुस्लिम समाज उतरा सड़क पर

By
On:

उत्तर प्रदेश के बलिया में हनुमान मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर शराब की दुकान है. इसके विरोध में अब मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मोर्चा खोल लिया है. मुस्लिम समुदाय के लोग हनुमान मंदिर के पास से शराब की दुकान को हटाने के लिए सड़क पर उतर आए हैं. उनकी मांग है कि ये शराब की दुकान हटाई जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भगवान हनुमान हमारे भी हैं.

शराब की दुकान के विरोध में पंचमुखी हनुमान मंदिर पर ताला लगा कर मंदिर को काले कपड़े से ढक दिया गया है. पूजा-पाठ भी मंदिर में बंद कर दिया गया है. हनुमान जयंती के दिन क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन के खिलाफ मंदिर के बाहर सड़क पर शुद्धि बुद्धि यज्ञ किया. वहीं आज क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी मंदिर के बाहर सड़क पर बैठ कर प्रशासन की इस बेरुखी का विरोध किया.

अल्लाह से मंदिर के लिए मांगी दुआ
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अल्लाह से दुआ मांगी कि मंदिर के पास से शराब की दुकान तुरंत हटा दी जाए. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा कि धर्म किसी का भी हो. हम अपमान नहीं सहेंगे. हम मुसलमान हैं, लेकिन इस मंदिर के निर्माण से लेकर अब तक हुए हर आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि आज हनुमान मंदिर पर काला कपड़ा देख मन बहुत दुखी हुआ और हृदय को भी कष्ट पहुंच रहा है.

किसी के धर्म से खिलवाड़ नहीं करते
उन्होंने शासन और प्रशासन से मांग की है कि शहर के मवेशी अस्पताल रोड पर स्थित हनुमान मंदिर के बगल से शराब की दुकान जल्द से जल्द हटाई जाए. अतहर अली का कहना है आज मंदिर के बगल में 20 मीटर पर शराब की दुकान खुली हुई है. पहले ये शराब की दुकान पीछे थी, लेकिन बढ़ते-बढ़ते पास में आ गई. मेरा सरकार से निवेदन है कि दुकान को जितना जल्दी हो सके, बंद कर दें. ताकि हनुमान जी की पूजा पाठ हो सके. पूजा पाठ करने के लिए महिलाएं परेशान हैं. हम लोग मुसलमान हैं किसी के धर्म से खिलवाड़ नहीं करते हैं.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News