Viral News – शादी का सपना दिखाकर लाखो रुपए लूट रफू चक्कर हुई दुल्हन,

By
On:
Follow Us

Viral News: आज के समय में इंटरनेट इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं लेकिन वहीं इसके कई नुकसान भी है। क्योंकि कई बार हम किसी से ऑनलाइन बात करते है तो हमें पता नहीं चल पाता है कि सामने कौन है। इन दिनों ऑनलाइन स्कैम के कई मामले सामने आ चुके हैं कि एक स्कैमर ने दोस्त बनकर पैसे उड़ाएं ऐसे कई तरह के स्कैम लोगों को टारगेट बना उन्हें लूट रहे है। वहीं डेटिंग और मैट्रिमोनियल जैसे साइट्स पर भी स्कैम होने लगे है। एक ताजा मामला सामने आया है लुटेरी दुल्हन का चलिए जानें आखिर क्या है पूरी खबर?

यह भी पढ़े – Saturn Planet Viral Photo – इस शख्स ने खींची धरती से शनि ग्रह की तस्वीर, देख साइंटिस्ट भी रह गए दांग,

क्या है पूरा मामला

दरअसल, एक हाल ही में नया मामला सामने आया है जहां महिला ने शख्स से 1.1 करोड़ की डिमांड कर ब्लैकमेल किया है। लड़का और लड़की दोनों एक दूसरे से मैट्रिमोनियल वेबसाइट के जरिए मिले थे और उनको उम्मीद थी कि वो एक दिन आपस में शादी कर लेंगे। वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और यूके का रहने वाला है। वो अपने ऑफिशियल काम के लिए बेंगलुरु आया जहां उसके साथ ये कांड हुआ।

मांगे 1500 रुपये उधार

लड़का शादी की प्लानिंग में था, ऐसे में उसने मैट्रिमोनियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन किया। जहां उसकी मुलाकात एक महिला से हुई और दोनों अपने नंबर को एक्सचेंज करते है और बातचीत शुरू हो जाती हैं। लेकिन दोनों एक दूसरे को नहीं जानते थे। तब महिला ने बताया कि वो अपनी मां के साथ ही रहती है।

यह भी पढ़े – Viral News – फ़ोन पर बात करते करते ऊंची बिल्डिंग से कुंदा शख्स, वीडियो देख सुंग जायगा साप,

फिर शुरू हुआ असली गेम

असली खेल तो अब शुरू होता है जब महिला 2 जुलाई को अपनी मां की तबीयत खराब होने का हवाला दे शख्स से 1500 रुपये उधार की मांग करती हैं। इसके बाद फिर 4 जुलाई को महिला ने उसे वीडियो कॉल किया और अपने सारे कपड़े उतार दिए। पूरी वीडियो कॉल को महिला ने रिकॉर्ड कर लिया और बाद में शख्स को स्क्रीनशॉट भेजे और ब्लैकमेल करने लगी कि पैसे दो नहीं तो यह वीडियो उसके मां- बाप को शेयर कर देगी। इसके बाद उस व्यक्ति ने महिला द्वारा भेजे गए दो अलग-अलग बैंक खाते और चार फोन नंबरों पर 1,14,00,000 रुपये को भेज दिया।

पैसे भेजने के समय शख्स को महिला के असली नाम का पता चला। इसके बाद भी वह नहीं मानी और ब्लैकमेल करने लगी तब उस व्यक्ति ने पुलिस से संपर्क किया। इसके बाद मामले को दर्ज कराया गया है और पुलिस आरोपी के तलाश में है।

Leave a Comment