6 बदमाशों ने स्टाफ और ग्राहकों को बनाया बंधक
Loot from Tanishq showroom – पूर्णिया(ई-न्यूज) – देश का नामी ब्रांड कहे जाने वाले तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में आज 6 बदमाशों ने स्टाफ और ग्राहकों को बंधक बनाकर 20 करोड़ रुपए की लूट को अंजाम दे दिया है। इस लूटपाट की घटना को गनपाइंट पर अंजाम दिया गया है। घटना पूर्णिया के सहायक खजांची थाना क्षेत्र के डाकबंगला चौक स्थित तनिष्क शोरूम में हुई।
- ये खबर भी पढ़िए : – MPPSC SSE 2024 : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर, जारी हुआ मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल
आरोपी 20 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम देकर निकल गए। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। मामले की जांच की जा रही है। सीसीटीवी भी खंगाले जा रहे हैं। तनिष्क शोरूम के स्टाफ विवेक कुमार ने बताया कि पहले 3 बदमाश कस्टमर बनकर शोरूम में दाखिल हुए। गहने खरीदने के बहाने उन्होंने स्टाफ को अपनी बातों में उलझाया। इसके बाद 3 और बदमाश अंदर घुसे। सभी के पास पिस्टल थी। शोरगुल करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए उन्होंने सभी स्टाफ को गन पॉइंट पर ले लिया और फिर लूटपाट कर बाइक से भाग निकले। एक-एक बाइक पर 3-3 अपराधी बैठकर भाग निकले। सभी 20-25 मिनट शोरूम के अंदर रहे।साभार…





