Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Long Hair Home Remedies: बाल तेजी से कैसे बढ़ाएं? जावेद हबीब का देसी नुस्खा

By
On:

Long Hair Home Remedies: आजकल ज्यादातर लोग बालों की धीमी ग्रोथ, झड़ते बाल और पतले होते बालों से परेशान हैं। कोई महंगे प्रोडक्ट आज़माता है तो कोई पार्लर के चक्कर काटता है, लेकिन रिजल्ट वही ढाक के तीन पात। ऐसे में मशहूर हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने एक ऐसा देसी नुस्खा बताया है, जो घर की रसोई में आसानी से मिल जाता है और बालों पर कमाल दिखाता है।

हफ्ते में एक बार लगाएं प्याज का रस

जावेद हबीब के मुताबिक, अगर आप चाहते हैं कि बाल जड़ से मजबूत हों और तेजी से बढ़ें, तो प्याज का रस सबसे असरदार उपाय है। हफ्ते में सिर्फ एक बार प्याज का रस निकालकर सीधे बालों की जड़ों में लगाएं। इसमें मौजूद सल्फर बालों की जड़ों में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है, जिससे नए बाल उगने में मदद मिलती है। 20 से 30 मिनट बाद हल्के शैंपू से धो लें।

शैंपू से पहले लगाएं सरसों का तेल

जावेद हबीब सलाह देते हैं कि हर बार बाल धोने से पहले सरसों का तेल जरूर लगाएं। सरसों का तेल स्कैल्प को गर्माहट देता है, जिससे बालों की जड़ों को पोषण मिलता है। इससे बालों का झड़ना कम होता है और ग्रोथ तेज होती है। हल्का गुनगुना करके तेल लगाने से इसका असर और बढ़ जाता है।

रोजमेरी से बाल होंगे लंबे और घने

अगर आप प्राकृतिक तरीके से बाल लंबे करना चाहते हैं, तो रोजमेरी ऑयल या रोजमेरी वॉटर का इस्तेमाल करें। रोजमेरी बालों की जड़ों को मजबूत करती है और बालों को घना बनाती है। हफ्ते में 2 से 3 बार स्कैल्प पर हल्की मालिश करें, कुछ ही हफ्तों में फर्क दिखने लगेगा।

मेथी दाने का पेस्ट करेगा चमत्कार

मेथी दाना भी बालों के लिए रामबाण इलाज है। रात में मेथी दाने भिगो दें और सुबह पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों की जड़ों से लेकर लंबाई तक लगाएं और 20-25 मिनट बाद धो लें। मेथी में प्रोटीन और आयरन होता है, जो बालों को टूटने से बचाता है।

Read Also:Osman Hadi Funeral: बांग्लादेश में हिंसा, अंतिम संस्कार के बाद दिखे प्रतिबंधित संगठनों के चेहरे

नारियल तेल और करी पत्ते का देसी इलाज

नारियल तेल में करी पत्ते पकाकर लगाना भी बालों की ग्रोथ के लिए बेहद फायदेमंद है। करी पत्ते में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को समय से पहले सफेद होने से भी बचाते हैं। हफ्ते में एक बार इस तेल से मालिश करें।

अगर आप सच में लंबे, घने और चमकदार बाल चाहते हैं, तो महंगे प्रोडक्ट छोड़कर इन देसी नुस्खों को अपनाएं। जावेद हबीब का बताया यह तरीका नियमित रूप से अपनाने पर बालों की सेहत में जबरदस्त सुधार ला सकता है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News