लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले इन बातों का जरूर दे ध्यान, कही घूमने का मज़ा किरकिरा ना हो जाये,

By
On:
Follow Us

Long Drive Tips – लॉन्ग ड्राइव पर जाने से पहले इन बातों का जरूर दे ध्यान, कही घूमने का मज़ा किरकिरा ना हो जाये,

Long Drive Tips – क्या आप अपनी कार से कहीं लॉन्ग ड्राइव पर जा रहे हैं कई बार ऐसा होता है कि हम लॉन्ग ड्राइव पर जाते तो हैं लेकिन थकान होने लगती है। जिसके कारण आपको कार ड्राइव करते समय परेशानी होती है ।आज हम आपको इस खबर के माध्यम से उन फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप लॉन्ग ड्राइव के दौरान रिलैक्स फील करेंगे और आपकी ड्राइविंग को भी आसान बनाएगी चलिए आपको इन फीचर्स के बारे में बताते हैं।

ये भी पढ़े – Health Tips – पानी की कमी से इन 5 बीमारियों का सीधा संबंध, जानते हैं इस बारे में विस्तार से,

कूलिंग सीट्स

भारतीय बाजार में कूलिंग सीट्स का कॉन्सेप्ट 2019 में शुरू हुआ था अब भारत में कई ऐसे कार्य हैं जिनमें कॉलिंग सीट्स मिलते हैं कूलिंग शीट्स वेंटिलेशन को बनाए रखते हैं और एयर कंडीशनर के बगैर ही ड्राइवर और को ड्राइवर को ठंडक मिलती है।

ये भी पढ़े – कुत्ते और बंदर का वीडियो- कुत्ते और बन्दर पक्की दोस्ती, देगी सबको एक मिसाल Video देख आँखों से आ जाएगें आँसू।

क्रूज कंट्रोल

आजकल कई प्रीमियम कारों में यह फीचर मिलता है। क्रूज कंट्रोल फीचर के कारण आप बिना गियर चेंज किए हुए लॉन्ग ड्राइव पर जा सकते हैं और इसमें थकान भी नहीं होती ।यह काफी बेहतरीन फीचर है। ये आपका काफी समय और मेहनत दोनों बचाता है। लेकिन इसका इस्तेमाल आप सिर्फ हाईवे पर ही कर सकते हैं।

ये भी पढ़े – Gas Cylinder-अब 600 रूपये में मिलने वाला है गैस सिलेंडर दीवाली के पहले मिली बड़ी सौगात, जाने पूरी खबर।

मसाज चेयर

आज के समय में भारतीय बाजार में कई दमदार और प्रीमियम गाड़ियां मौजूद हैं ।आपको बता दे कुछ प्रीमियम कारों में ड्राइवर मसाज चेयर भी आती है जो लंबी यात्रा को काफी आसान बनाती है और आपको थकावट भी नहीं महसूस होती है । यह चेयर कुछ ही कारों में दी जाती है लेकिन इसका एक्सपीरियंस बेहद खास होता है।