Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Viral News – 38 वर्षीय इस महिला ने सबसे लंबी दाढ़ी होने बनाया रिकॉर्ड, देखे ये वायरल वीडियो,

By
On:

Viral News –इस दुनिया में लोग अलग-अलग तरह के विश्व रिकॉर्ड दर्ज़ कराते हैं और दुनिया में फेमस होते हैं। मगर क्या आपने कभी सुना है कि किसी महिला ने विश्व में सबसे लंबी दाढ़ी रखने का रिकॉर्ड बनाया है। अगर आपने आज तक ऐसा नहीं सुना था तो आज सुन लीजिए। अमेरिका की एरिन हनीकट करीब 2 साल से अपनी दाढ़ी बढ़ा रही हैं। अब उन्होंने आधिकारिक तौर पर किसी जीवित महिला की सबसे लंबी दाढ़ी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

यह भी पढ़े – Viral News – 70 साल की महिला मेकअप कर बनी 25 की हसीना, खूबसूरती देख लड़को की आई रिक्वेस्ट,

क्यों बनाया एरिन ने ये रिकॉर्ड

दरअसल, एरिन को पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम(PCOS) है। इस बीमारी में इंसान का हार्मोनल बैलेंस बिगड़ जाता है और उसमें ऐसी स्थिति बन जाती है कि शरीर पर अत्यधिक बाल उगने लगते हैं। एरिन जब 13 साल की थी तब से उनके चेहरे पर बाल बढ़ने लगे। पहले वो इसे अलग-अलग तरीकों से हटा दिया करती थी। जब हाई ब्लड प्रेशर की वजह से उनकी आंखों की रौशनी चली गई, उसके बाद उन्होंने दाढ़ी बढ़ाने का तय किया।

इससे पहले किस महिला ने बनाया था रिकॉर्ड

एरिन हनीकट की दाढ़ी 30 सेमी यानी 11.81 इंच है। ये अभी तक किसी भी महिला की सबसे लंबी दाढ़ी का विश्व रिकॉर्ड है। इससे पहले ये रिकॉर्ड अमेरिका की ही 75 वर्षीय विवियन व्हीलर के नाम पर था। उनकी दाढ़ी की लंबाई 25.5 सेमी यानी 10.04 इंच थी।

यह भी पढ़े – Viral Video – प्लेटफॉर्म से अचानक पटरी पर गिरे इस बच्चे का वीडियो हुआ वायरल, देख थम जायगी रूह,

एरिन ने क्या कहा?

मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ऐसा कोई लक्ष्य हासिल कर पाऊंगी जो मुझे किसी किताब में जगह दिलाएगा, और यह एक अच्छी बात है जिसके लिए पहचाना जाना चाहिए।

For Feedback - feedback@example.com

Related News

1 thought on “Viral News – 38 वर्षीय इस महिला ने सबसे लंबी दाढ़ी होने बनाया रिकॉर्ड, देखे ये वायरल वीडियो,”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News