Lok Sabha Election | बैतूल लोस में 7 मई को होगा मतदान

By
On:
Follow Us

सिर्फ बसपा प्रत्याशी ही जमा करेगा नामांकन

Lok Sabha Electionबैतूल | लोकसभा चुनाव में बसपा प्रत्याशी अशोक भलावी के निधन के चलते चुनाव प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। अब नए सिरे से चुनावी कार्यक्रम घोषित हो गया है। नए चुनाव कार्यक्रम के तहत सिर्फ बसपा प्रत्याशी का नामांकन भरा जाएगा वहीं तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा।

इलेक्शन कमिशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर डले चुनाव कार्यक्रम के अनुसार बैतूल में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के स्थगित होने के बाद चुनाव आयोग ने बुधवार को नई तारीख की घोषणा कर दी है। चुनाव कार्यक्रम के तहत बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र 12 अप्रैल से जमा होंगे और अंतिम तारीख 19 अप्रैल तय की गई है। 20 अप्रैल को बसपा प्रत्याशी के नाम निर्देशन पत्र की जांच होगी। 22 अप्रैल को नाम वापस लिए जा सकेंगे। मतदान तीसरे चरण में 7 मई को होगा।