Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Lok Sabha Election – भाजपा लोस चुनाव में दे सकती है 21 नए चेहरे

By
Last updated:

बैतूल की रायशुमारी में आए पांच नाम, औसत आयु रहेगी लगभग 50 वर्ष

Lok Sabha Electionभोपाल/बैतूल (सांध्य दैनिक खबरवाणी)।आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा अपने फार्मूले के तहत इस बार मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर फतह की तैयारी कर रही है। गौरतलब है कि पिछले बार मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर भाजपा चुनाव जीती थी और इस बार पिछली हारी हुई छिंदवाड़ा सीट पर भी भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा सूत्रों की माने तो इस बार मध्य प्रदेश की 29 में से 21 सीटों पर पार्टी नए चेहरों को मौका देना चाह रही है। इसके अलावा जिस तरह से भाजपा ने जिला संगठन में अध्यक्ष पद के लिए 50 वर्ष की आयु निर्धारित की थी उसी तरह अब लोकसभा में भी उम्मीदवारों के मामले में 50 वर्ष की औसत आयु के नेताओं को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है।

दिग्गज संभालेंगे मोर्चा

इससे पहले क्लस्टर मुख्यालयों में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचेंगे। इसके बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य विंध्य और बुंदेलखंड सहित प्रदेश के कई लोकसभा क्षेत्रों में दस्तक देंगे। इसके अलावा छिंदवाड़ा सहित खाली हुई पांच सीटों पर रायशुमारी भी हो चुकी है। इनमें मुरैना, दमोह, होशंगाबाद, सीधी और जबलपुर शामिल हैं।

भाजपा बदल सकती है चेहरे | Lok Sabha Election

मध्यप्रदेश में 29 लोकसभा सीटों में 28 सीट पर भाजपा के सांसद है। भाजपा सूत्रों की माने तो भाजपा इन 28 सीटों पर 21 सांसदों की टिकट बदल सकती है। भाजपा ने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतारा था। इनमें से 5 सांसद विधानसभा का चुनाव जीते थे और 2 सांसदों को हार का सामना करना पड़ा था। इन सातों सीटों पर भाजपा नए उम्मीदवार उतार सकती है। इसके अलावा सूत्र बताते हैं कि 14 और सांसदों के टिकट बदले जा सकते हैं।

आयु का फार्मूला भी हो सकता है लागू

भाजपा में वैसे तो पहले से ही 50 वर्ष से ऊपर वाले नेताओं को किनारे करने का फार्मूला लागू किया गया था। अब लोकसभा चुनाव में भी यह फार्मूला लागू हो सकता है। भाजपा सूत्रों का कहना है कि पार्टी के अंदर जो चर्चा है उसके अनुसार लोकसभा प्रत्याशी की औसतन आयु 50 साल रखी जा सकती है।

महिला प्रत्याशियों की बढ़ सकती है संख्या | Lok Sabha Election

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्रीय नेतृत्व महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के मूड में दिख रहा है। जानकार बताते हैं कि मध्यप्रदेश में फिलहाल चार महिला सांसद हैं। वहीं 8 में से 3 महिलाएं राज्यसभा सांसद हैं। इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा महिलाओं उम्मीदवारों की संख्या बढ़ा सकती है।

इन नेताओं के साथ हो रही रायशुमारी

लोकसभा प्रत्याशी तय करने के लिए भाजपा में रायशुमारी की जा रही है। रायशुमारी में सांसद, राज्यसभा सदस्य, विधायक, 2023 के विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशी, पूर्व विधायक, लोकसभा क्षेत्र में निवासरत राष्ट्रीय/ प्रदेश पदाधिकारी, मध्यप्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष, राष्ट्रीय पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, महापौर एवं निगम अध्यक्ष, जिला पंचायत/जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, नगर पालिका/परिषद अध्यक्ष, नगर निगम के नेताप्रतिपक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, पूर्व सांसद एवं जिला कोर समिति के सदस्य शामिल हैं।

रायशुमारी के लिए हेमंत खंडेलवाल पहुंचे इंदौर | Lok Sabha Election

लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए होने वाली रायशुमारी के लिए बैतूल के पूर्व सांसद और विधायक हेमंत खण्डेलवाल को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है उन्हें इंदौर लोकसभा सीट के लिए भाजपा प्रत्याशी की रायशुमारी के लिए भेजा गया है। उनके साथ यशपाल सिंह सिसोदिया और विधायक तेज बहादुर सिंह भी इंदौर पहुंच गए हैं। अब इसके साथ ही विश्वास सारंग को भिंड, प्रहलाद पटेल को ग्वालियर, कृष्णा गौर को गुना, नारायण सिंह कुशवाह को सागर, प्रद्युम्न तोमर को टीकमगढ, भगवानदास सबनानी को सतना, तुलसी सिलावट को रीवा, नागर सिंह चौहान को शहडोल, दिलीप अहिरवार को सीधी, गोविंद राजपूत को खरगोन, रजनीश अग्रवाल को झाबुआ सीट पर रायशुमारी के लिए भेजा गया।

बैतूल से पांच नाम आए सामने

भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बैतूल संसदीय सीट के लिए हुई रायशुमारी के लिए पांच भाजपा नेताओं के नाम सामने आए हैं जिसमें सांसद डीडी उइके, टिमरनी के पूर्व विधायक संजय शाह, घोड़ाडोंगरी के पूर्व विधायक मंगल सिंह, भाजपा अनुसूचित जाति जनजाति के प्रदेश मंत्री दीपक रामजी लाल उइके एवं जिला पंचायत उपाध्यक्ष हंसराज धुर्वे का नाम भोपाल भेजा गया है। बैतूल में रायशुमारी के लिए मप्र सरकार की राज्य मंत्री राधा सिंह और भाजपा संगठन के मंत्री राघवेन्द्र गौतम आए थे।

For Feedback - feedback@example.com

2 thoughts on “Lok Sabha Election – भाजपा लोस चुनाव में दे सकती है 21 नए चेहरे”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News