Lok Sabha Election | भाजपा कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की जन सभाएं 

By
On:
Follow Us

देखें कब कौन कहां आ रहा है 

शिवराज सिंह और नवनीत राणा करेंगे जनसभा | Lok Sabha Election

बैतूल। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है। जैसे ही मतदान की तिथि नजदीक आ रही है वैसे ही भाजपा का प्रचार जोर पकड़ रहा है। जहां कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मलाजपुर आए थे तो वहीं अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अमरावती की सांसद नवनीत राणा के बैतूल आने की तैयारी चल रही है।

भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की आमला और अमरावती सांसद नवनीत राणा की मुलताई में जनसभा प्रस्तावित की गई है। दोनों का कार्यक्रम जल्द ही आने वाला है। गौरतलब है कि भाजपा प्रचार में आगे दिखाई दे रही है। यही कारण है कि पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरदा आए थे और नामांकन दाखिल कराने के लिए मुख्यमंत्री श्री यादव भी बैतूल आए थे।

जीतू पटवारी की 3 मई को 4 जनसभा | Lok Sabha Election 

बैतूल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के स्टार प्रचारक, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की लोकसभा क्षेत्र में चार जनसभा होने वाली है। कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने बताया कि श्री पटवारी की 3 मई को लोकसभा क्षेत्र के चार अलग-अलग स्थानों पर जनसभा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रात: 11 बजे घोड़ाडोंगरी, 12:30 बजे मुलताई, 2:30 बजे भीमपुर और शाम 4 बजे हरसूद विधानसभा के खालवा में जनसभा होगी।