Lok Sabha Election | 85 प्लस 1236 दिव्यांग, बुजुर्ग घर से डालेंगे वोट

By
On:
Follow Us

29 अप्रैल व 1 मई को होगा मतदान

Lok Sabha Electionबैतूललोकसभा चुनाव में 7 मई को होने वाले मतदान के पहले 29 अप्रैल और 1 मई को जिले के 17 घंटे पहले 85 प्लस दिव्यांग और बुजुर्ग 1236 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। चुनाव आयोग ने इनके लिए घर से ही मतदान करने की व्यवस्था की है। जिले में ऐसे 19 हजार से ज्यादा मतदाता है लेकिन सिर्फ 1236 ने इसके लिए आवेदन किया है।

लोकसभा निर्वाचन में दिव्यांग व 85+वर्ग के मतदाताओं को घर बैठकर मतदान की सुविधा प्रदान की गई है। इसके तहत 29 अप्रैल एवं 01 मई को 2 चरणों में दिव्यांग एवं 85+ वर्ग के मतदाताओं को बीएलओ डोर टू डोर मतदान कराने पहुंचेगे। जानकारी के मुताबिक, जिले में 12883 दिव्यांग मतदाताओं की संख्या है। जबकि 85 साल से अधिक की आयु वाले 6,199 मतदाता है। जो कुल तादाद 19082 है। लेकिन इनमें से बहुत कम वोटर्स ने आवेदन किया है। 85 साल से अधिक आयु के 953 बुजुर्गो और कुल 283 दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान के लिए आवेदन किए है। जिन्हें मतदान कराने मतदान दल दोनों तारीखों को उनके घर पहुंचेंगे।