Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Lok Sabha Chunav – लोकसभा के लिए बैतूल से कांग्रेस का तीन नामों का पैनल

By
On:

छिंदवाड़ा से नकुलनाथ, इंदौर से जीतू पटवारी के नाम भी पैनल में

Lok Sabha Chunavबैतूल/भोपाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव के लिए अभी से गंभीर प्रयास शुरू किए हैं ताकि 2019 के चुनाव के प्रदेश की 29 में से 28 सीटें हारने के चुनाव परिणाम को सुधारा जा सके। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेस की चुनाव समिति ने सभी 29 सीटों के लिए कहीं सिंगल तो कहीं पैनल बनाकर प्रत्याशियों की सूची तैयार की है। जो कांग्रेस हाईकमान द्वारा बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी को भेजी गई है। ऐसी जानकारी प्राप्त हुई है।

समझौते में सपा को मिली एक सीट | Lok Sabha Chunav

मिली जानकारी के अनुसार कल 26 फरवरी को स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने की संभावना है। जहां प्रदेश कांग्रेस द्वारा भेजी गई सूची पर मंथन और 28 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के सिंगल नाम तय किए जाने पर भी चर्चा होगी। प्रदेश में एक सीट समझौते में समाजवादी पार्टी को दी गई है। बताया जा रहा है कि इन 28 सीटों में से कई सीटों पर कांग्रेस के कई प्रमुख नेता चुनाव लड़ सकते हैं। वहीं बैतूल-हरदा-हरसूद से तीन नामों के पैनल भेजे जाने की जानकारी मिली है।

पहले था सिंगल अब है तीन नाम

प्रदेश कांग्रेस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पहले बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय लोकसभा सीट से कांग्रेस की सूची में 2019 का चुनाव लड़े रामू टेकाम का सिंगल नाम था। लेकिन जिले की कांग्रेस के गुटीय समीकरणों के चलते एवं रामू टेकाम को इनकम टैक्स का नोटिस मिलने के बाद स्थिति बदली नजर आ रही है। बताया जाता है कि अब इस सीट पर रामू टेकाम के अलावा भैंसदेही के दो बार के विधायक धरमू सिंग और घोड़ाडोंगरी से 2018 में कांग्रेस की टिकट पर निर्वाचित हुए एवं 2023 के चुनाव में टिकट से वंचित ब्रम्हा भलावी का नाम भी शामिल किया गया है।

पैनल में फिर दिखी कांग्रेस की गुटबाजी | Lok Sabha Chunav

बताया जा रहा है कि सुखदेव पांसे गुट से जुड़े रामू टेकाम का सिंगल नाम आने के बाद जिले का कांग्रेस का दूसरा गुट भी सक्रिय हुआ। यह सर्वविदित है कि भैंसदेही के पूर्व विधायक धरमूसिंग जिले की राजनीति में निलय डागा के साथ माने जाते हैं। वहीं ब्रम्हा भलावी के चुनाव जीतने के बावजूद टिकट से वंचित रहने के चलते उनका नाम सर्वमान्य प्रत्याशी के रूप में दिल्ली भेजा गया है। ताकि गुटीय विवाद होने पर तीसरे नाम पर सहमति बनाए जा सके।

कई दिग्गजों के नाम भी है पैनल में

बताया जा रहा है कि छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, जबलपुर से कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोट एवं सीधी से पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल का सिंगल नाम दिल्ली गया है। वहीं इंदौर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, रतलाम से पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, खण्डवा से पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव, मुरैना से नेता प्रतिपक्ष रहे डॉ. गोविंद सिंह का नाम अन्य दावेदारों के साथ पैनल में है। इसके अलावा कई वर्तमान विधायक भी विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों के पैनल में है। जिनमें खरगौन से बाला बच्चन, सतना से सिद्धार्थ कुशवाह, रीवा से अभय मिश्रा, धार से सुरेंद्र सिंह बघेल का नाम शामिल है।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News