Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

पटरियों पर सो रहे 10 शेर की लोको पायलट की सूझबूझ ने बचा ली जान, लोगो ने की जमकर वाह वाई

By
On:

पटरियों पर सो रहे 10 शेर की लोको पायलट की सूझबूझ ने बचा ली जान, लोगो ने की जमकर वाह वाई, गुजरात के अमरेली जिले में पीपावाव बंदरगाह स्टेशन के पास रेल की पटरियों पर सो रहे 10 शेरों की जान मालगाड़ी के लोको पायलट की सूझबूझ से बच गई।

लोको पायलट मुकेश कुमार मीणा ने तत्परता दिखाते हुए आपातकालीन ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक लिया. पश्चिम रेलवे के भावनगर मंडल के एक रेलवे अधिकारी ने इस घटना की जानकारी दी।

यह खबर भी पढ़िए – मारुति की धमाकेदार एंट्री, नई Ertiga धांसू फीचर्स और लुक के साथ आ रही है! जानिए इसकी कीमत

सूझबूझ दिखाकर रोकी मालगाड़ी

पश्चिम रेलवे की भावनगर डिविजन द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि “यह घटना तब हुई जब मुकेश कुमार मीणा पीपावाव बंदरगाह स्टेशन की पटरियों पर मालगाड़ी चला रहे थे. जैसे ही मीणा ने पटरियों पर 10 शेरों को आराम करते देखा, उन्होंने आपातकालीन ब्रेक लगाकर मालगाड़ी को रोक लिया. मीणा ने तब तक इंतजार किया जब तक शेर उठकर पटरियों से हट नहीं गए. इसके बाद, वह मालगाड़ी को उसकी मंजिल तक ले गए. अधिकारियों ने लोको पायलट के इस सराहनीय कार्य की सराहना की.”

सतर्क रहते हैं लोको पायलट

बयान में कहा गया है कि “भावनगर मंडल द्वारा शेरों सहित वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. निर्देशों के अनुसार, इस मार्ग पर चलने वाले लोको पायलट सतर्क रहते हैं और निर्धारित गति सीमा के अनुसार ट्रेनें चलाते हैं.” सूर्य की पहली किरणों में मीणा द्वारा लिए गए वीडियो में शेरों को पटरियों पर चलते हुए और फिर झाड़ियों में गायब होते देखा जा सकता है.

पहले भी हो चुके हैं हादसे

पिछले कुछ वर्षों में पीपावाव बंदरगाह को उत्तरी गुजरात से जोड़ने वाली इस रेलवे लाइन पर कई शेरों की मौत हो चुकी है. अधिकारियों के मुताबिक, बंदरगाह वन्यजीव अभयारण्य की बाहरी परिधि से काफी दूर स्थित है. शेर नियमित अंतराल पर इस क्षेत्र में आते हैं. वन विभाग ने शेरों को ट्रेनों की चपेट में आने से बचाने के लिए पटरियों के किनारे बाड़ लगाए हैं.

हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान

हाल ही में, गुजरात हाईकोर्ट ने शेरों की मौत का संज्ञान लेते हुए राज्य सरकार और रेलवे को शेरों को ट्रेनों की चपेट में आने से बचाने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा है. जून 2020 की गणना के अनुसार, गुजरात में 674 एशियाई शेर पाए जाते हैं.

यह खबर भी पढ़िए – viral होने के लिए युवक ने किया खतरों से भरा स्टंट, रेलवे स्टेशन का वीडियो हुआ वायरल

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “पटरियों पर सो रहे 10 शेर की लोको पायलट की सूझबूझ ने बचा ली जान, लोगो ने की जमकर वाह वाई”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News