LML Star Electric Scooter: भारत का इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा है। कई नई कंपनियों ने इसमें योगदान दिया है। वहीं यह सब देखते हुए पुरानी कंपनियां भी इसमे उतर रही हैं। पुरानी कंपनियों में LML को हम सभी जानते हैं। किसी समय में इसके स्कूटर भारतीय बाजार पर राज करते थे। लेकिन अब यह कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ फिर से वापसी करने वाली है। इसकी पहली LML Star Electric Scooter को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। जनवरी में हुए ऑटो एक्सपो में इसे पेश किया गया था, जिसके बाद इसके लुक और डिजाइन को लेकर सभी और चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़े – Instagram Reels बनाने के लिए दुल्हन ने अजमान्या यह तरीका, पुलिस ने 16500 का काटा चालान,
इस कंपनी के एमडी और सीईओ डॉ योगेश भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि इसे इसी साल दिसंबर के महीने में लॉन्च किया जाएगा। LML Star Electric Scooter उन्होंने आगे बताया कि सितंबर महीने से इसकी टेस्ट ड्राइव की शुरुआत की जाएगी। LML Star Electric Scooter एक मेड इन इंडिया स्कूटर है जिसे इटली की टीम ने डिजाइन किया है। इस बाइक को आज की युवा पीढ़ी के लिए बनाया गया है इसलिए इसकी स्टाइलिंग और कंफर्ट दोनों पर ज्यादा ध्यान दिया गया है।
LML Star Electric Scooter की खाशियत
LML Star Electric Scooter में 4 किलोवाट आवर की क्षमता वाला बैटरी पैक दिया गया है। इसमें आपको कई अलग-अलग तरह के रेंज दिए जाएंगे। यानी कि इसमें कई वेरिएंट्स लांच होने वाले हैं। फिलहाल इसकी कीमत और रेंज का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन कंपनी ने दावा किया है कि यह सबसे ज्यादा रेंज के साथ लांच होने वाली है। इसका निर्माण हरियाणा के प्लांट में किया जा रहा है। इस प्लांट का उपयोग पहले हार्ले डेविडसन अपने बाइक्स के निर्माण में करता था।
यह भी पढ़े – iPhone 13 Discount Offer: अब सबका iphone का सपना होगा पूरा, 33,000 की भारी छूट में अभी खरीद,
इसमें काफी बेहतरीन फीचर्स भी मिलने वाले हैं। कंपनी ने कहा है कि LML Star में 360 डिग्री कैमरा के अलावा प्रोजेक्टर हेडलैंप, ABS, रिवर्स पार्किंग एसिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई एडवांस फीचर दिए जाएंगे।