Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

आज नहीं मिलेगी शराब! जिले में सभी मदिरा दुकानों पर लगी रोक

By
On:

 उन्नाव में शराब की सभी दुकानें आज 14 अप्रैल को बंद रहेंगी। यह आदेश आबकारी से जुड़ी सभी दुकानों पर लागू होगा। जिला आबकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती के अवसर पर यह बंदी की गई है। ‌जिसका सख्ती से पालन किया जाएगा। ‌आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अंबेडकर जयंती के अवसर पर कल शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो एसपी ऑफिस के पास स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क से शिवनगर स्थित छात्रावास तक आएगी। बीजेपी कार्यालय में भी अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में अंबेडकर जयंती के अवसर पर शराब की सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। इनमें थोक की दुकानें भी शामिल है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल को देसी शराब, विदेशी मदिरा, बियर, मॉडल शॉप और भांग की दुकान बंद रहेगी। जिसका किसी प्रकार का प्रतिफल नहीं दिया जाएगा। आदेश का अनुपालन कड़ाई से किया जाएगा। दुकान खोलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ‌

निकाली जाएगी शोभायात्रा
बीजेपी प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमर रतन चौधरी ने बताया कि एसपी ऑफिस तिराहे के पास स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पार्क में विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा। यहां से एक शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जो बाईपास शिवनगर स्थित छात्रावास पहुंचेगी। छात्रावास में भी बाबा साहब की जयंती मनाई जाएगी। जिसमें वक्ता अपने विचार रखेंगे। बीजेपी जनपद कार्यालय में भी बाबा साहब की जयंती मनाई जाएगी।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News