मुलताई:- पवित्र नगरी में राखी बाजार के पीछे बिक रही शराब के अड्डे पर पुलिस ने दबिश देकर शराब जप्त कर आरोपी पर केस दर्ज किया है।वहीं मासोद रोड पर ग्राम सांडिया के पास पुलिस ने एक ढाबे पर दबिश देकर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
1. टीआई देवकरण डहेरिया ने बताया मासोद रोड पर ग्राम सांडिया के पास स्थित ढाबे पर आरोपी राकेश सुखराम पौनीकर ढाबे पर शराब बेच रहा था। पुलिस ने शुक्रवार कि रात ढाबे से 19 पाव एवं 1 बीयर जप्त कर केस दर्ज किया है।वहीं नगर में राखी बाजार के पीछे से 16 पाव जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।