Search E-Paper WhatsApp

धार्मिक स्थलों पर 1 अप्रैल से लागू होगी शराबबंदी, उज्जैन सहित प्रदेश के अन्य धार्मिक नगरों में भी होगी लागू

By
On:

उज्जैन: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विक्रम संवत चैत्र प्रतिपदा नववर्ष पर पवित्र अवंतिका में शपथ ग्रहण महोत्सव में शामिल होने आए देश भर से आए सभी अतिथियों का स्वागत है। भगवान महावीर स्वामी ने उज्जैन में तपस्या की है। तपस्या का मार्ग सही होने पर शपथ सफल होती है। मानव जीवन छोटा है, इसलिए जितना भी समय है, उसे दान-पुण्य और सभी जीवों की सेवा में लगाना चाहिए। दान-पुण्य करने से मनुष्य महापुरुष बनता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को उज्जैन में जैन समाज के शपथ ग्रहण महोत्सव में शामिल हुए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हमारी सरकार सांस्कृतिक समन्वय के साथ विकास कार्य कर रही है। इसी क्रम में एक अप्रैल से उज्जैनी और प्रदेश की अन्य धार्मिक नगरियों में शराबबंदी लागू की जा रही है। 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में आयोजकों ने पूरे देश और प्रदेश में उज्जैन का नाम रोशन करने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव का अभिनंदन किया। इस अवसर पर सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, देवेन्द्र काशल, अश्विन कोशलीवाल, सचिन कासलीवाल एवं जैन समाज के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News