Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Lipstick Side Effects:क्या आप रोज़ लिपस्टिक लगाती हैं? सावधान! इस मेकअप की वजह से हो सकती है गंभीर बीमारी

By
On:

Lipstick Side Effects:आजकल ज्यादातर लड़कियां अपनी ब्यूटी रूटीन में लिपस्टिक को ज़रूर शामिल करती हैं। पार्टी हो, ऑफिस हो या कोई फंक्शन — बिना लिपस्टिक के लुक अधूरा लगता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि रोज़ाना लिपस्टिक लगाने की आदत आपकी सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकती है? जी हां, कई लिपस्टिक ब्रांड्स में ऐसे रासायनिक तत्व (Chemicals) पाए जाते हैं जो लंबे समय तक इस्तेमाल करने पर कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बन सकते हैं।

लिपस्टिक में पाए जाने वाले हानिकारक तत्व

एक रिसर्च के मुताबिक, मार्केट में मिलने वाली कई लिपस्टिक्स में कैडमियम, लेड, क्रोमियम और एल्युमिनियम जैसे हानिकारक मेटल्स पाए गए हैं। ये तत्व धीरे-धीरे शरीर में जमा होते जाते हैं और लंबे समय में ब्रेस्ट कैंसर, लंग कैंसर और हॉर्मोनल डिसबैलेंस जैसी बीमारियों को जन्म दे सकते हैं।
Environmental Health Perspectives की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि कई नामी ब्रांड की लिपस्टिक की जांच के दौरान लेड की मात्रा खतरनाक स्तर पर पाई गई थी। इसलिए रोजाना लिपस्टिक लगाने से पहले थोड़ा सोचें।

लंबे समय तक इस्तेमाल से क्या हो सकता है नुकसान

रोज़ाना लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से होठों की नमी खत्म होने लगती है। धीरे-धीरे होठ फटने, काले पड़ने और पिग्मेंटेशन जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं।
इसके अलावा, लिपस्टिक लगाकर खाना या पानी पीने से उसके हानिकारक केमिकल्स शरीर में चले जाते हैं, जो धीरे-धीरे लिवर और किडनी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

लिपस्टिक के नुकसान से कैसे बचें

अगर आप भी रोज़ाना लिपस्टिक का इस्तेमाल करती हैं, तो इन बातों का ध्यान रखें:

  • नेचुरल या हर्बल लिपस्टिक का इस्तेमाल करें।
  • ऐसी लिपस्टिक चुनें, जिन पर Paraben-Free, Lead-Free, या Cruelty-Free लिखा हो।
  • लिपस्टिक लगाने से पहले लिप बाम या नारियल तेल का इस्तेमाल करें ताकि केमिकल्स का सीधा असर ना पड़े।
  • लंबे समय तक लिपस्टिक लगाए न रहें। बाहर से आने के बाद एलोवेरा जेल या माइल्ड मेकअप रिमूवर से इसे साफ करें।

Read Also:प्रेग्नेंट कैटरीना कैफ की तस्वीर लीक होने पर सोनाक्षी सिन्हा भड़कीं — बोलीं, “तुम लोग अपराधी से कम नहीं!”

लिप्स और हेल्थ की नैचुरल केयर करें

रात में सोने से पहले घी या बादाम तेल से होठों की हल्की मसाज करें। इससे होंठ नरम रहते हैं और कैमिकल्स का असर कम होता है।
साथ ही अपने डाइट में विटामिन C, E और एंटीऑक्सीडेंट्स शामिल करें। ये शरीर से टॉक्सिन्स निकालने में मदद करते हैं और स्किन को हेल्दी रखते हैं।

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News