Search E-Paper WhatsApp

ना रुकेगा न ही झुकेगा मार्केट में सेल्फ बैलेंसिंग Liger Mobility Electric Scooter ने मचाया तेहेलका,

By
On:

Liger Mobility Electric Scooter: अभी कुछ दिनों पहले ही हमारे देश में आयोजित ऑटो एक्सपो का समापन हुआ है। जिसमे एक से बढ़कर एक बेहतरीन ऑटोमोबाइल को पेश किया है इसी में से एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया गया। जो दुनिया के पहली सेल्फ बैलेंसिंग Liger Mobility Electric Scooter होने वाली है। कम्पनी का मकसद हो रहे रोड ऐक्सिडेंट को कम करना है। क्युकी अभी के वक्त में देख जाए तो ज्यादातर एक्सीडेंट बैलेंस नही होने के कारण ही होते है।

जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में आपको बताने वाले है उसे liger Mobility द्वारा दो वेरिएंट में डेवलप किया गया है। जिसमे पहला है Liger X और दूसरा वेरिएंट है Liger X+ इलेक्ट्रिक स्कूटर। Liger X Electric Scooter की रेंज, टॉप स्पीड और फीचर्स

यह भी पढ़े - PURE EV Electric Motorcycle ने मार्किट में मचाई धूम मात्र 20 रुपये में चलेगी 135KM, डीजल पेट्रोल की टेंशन खत्म

Liger Mobility Electric Scooter की रेंज, टॉप स्पीड और फीचर्स

ना रुकेगा न ही झुकेगा मार्केट में सेल्फ बैलेंसिंग Liger Mobility Electric Scooter ने मचाया तेहेलका,
ना रुकेगा न ही झुकेगा मार्केट में सेल्फ बैलेंसिंग Liger Mobility Electric Scooter ने मचाया तेहेलका,

इस Liger Mobility Electric Scooter में आपको सिंगल चार्ज पे आपको 60km तक कि रेंज मिलती है। वही इसकी टॉप स्पीड की बात की तो इसमें आपको 65km/hr की टॉप स्पीड देखन को मिलती है। वही इसमें आपको एलसीडी डिस्प्ले, डिटैचेबल बैटरी, एलईडी लाइट और भी कई आधुनिक फीचर्स मिलने वाले है।

बैटरी60V, 21Ah पावर लिथियम आयन
मोटर1000 वाट
रेंज60km
टॉप स्पीड65km/hr
कीमतजानकारी उपलब्ध नही
इंजनइलेक्ट्रिक

इस स्पीड तक काम करेगा फीचर

जैसा की हम सभी जानते हैं किसी भी Two-Wheeler को बैलेंस करने की जरूरत जब वह कम स्पीड पर हो उसी समय होती है. इसी बात का ध्यान रखते हुए कंपनी ने लो स्पीड पर इस फीचर को एक्टिवेट करने की सुविधा दिया है. यह फीचर आपको 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड के साथ काम करेगा.

यह भी पढ़े - Honda के इस Electric Scooter के लांच होते ही सारी कम्पनीओ के छूटे पसीने, मोबाइल की कीमत पर मिलेंगी 130km की तगड़ी रेंज

Liger Mobility की इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत

वही इन दोनो इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात की तो अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई खास जानकारी उपलब्ध नही है। उम्मीद है बहुत जल्द इससे जुड़ी हुई और भी को अपडेट्स सामने आयेंगे।

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News