Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Life Hack – अखरोट से दूर होगा वुडन फर्नीचर पर लगा स्क्रैच, इस तरह करेगा काम 

By
On:

छोटे से टुकड़े से नए जैसा हो जाएगा फर्नीचर 

Life Hackजब भी हम हमारे घर की साज सज्जा करते हैं तो उसमे सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है फर्नीचर जिसे लोग मोटा पैसे खर्च करके बनाता है। ऐसे में थोड़े समय में बाद फर्नीचर में स्क्रैच आने लगते हैं जो की समय के साथ साथ बढ़ने लगते हैं ऐसे में अगर समय रहते इन्हे ठीक कर लिया जाए तो अच्छा रहता है नहीं तो आगे जा कर बड़ा खर्चा हो सकता है।

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं की आपका कम खर्च में ही आप घर में ही स्क्रैच हटा सकते हैं। और एक बार फिर फर्नीचर को नए जैसा बना सकते है। 

स्क्रैच हटाएगा अखरोट | Life Hack 

हम जिस ट्रिक की बात कर रहे उसमे आपको अखरोट का इस्तेमाल करना है। क्यूंकि लकड़ी के फर्नीचर पर लगे स्क्रैच को ठीक करने के लिए अखरोट सबसे अच्छा ऑप्शन है। अखरोट की मदद से हल्के स्क्रैच को आसानी से हटा सकते हैं. इसके लिए आपको एक अखरोट के टुकड़ा और एक सूखा मुलायम कपड़े की जरूरत होगी. हालांकि, अगर बहुत ज्यादा बड़ा और गहरा स्क्रैच लगा हो तो यह काम नहीं करेगा। 

इस तरह हटाए स्क्रैच 

वुडन फर्नीचर पर लगे स्क्रैच को हटाने के लिए सबसे पहले अखरोट का एक छोटा टुकड़ा लें और उसे स्क्रैच वाले स्थान पर धीरे-धीरे रगड़ें. कुछ देर तक ऐसा करने से फर्नीचर पर लगे स्क्रैच का निशान धीरे-धीरे हटने लगेगा. इसके बाद कुछ देर के लिए ऐसा ही छोड़ दें और अखरोट का तेल फर्नीचर के स्क्रैच को ठीक करने में मदद करेगा. इसके बाद उस एरिया को सूखे और मुलायम कपड़े से पोंछ दें और लकड़ी के फर्नीचर पर लगा स्क्रैच का निशान एकदम गायब हो जाएगा. अगर इसके बाद भी स्क्रैच नजर आ रहा हो तो इस प्रोसेस को दोबारा करें और इससे स्क्रैच गायब हो जाएगा। 

Source – Internet 
Disclaimer – यहाँ ऊपर दी गई जानकारी सामान्य है और घरेलु नुस्खों पर आधारित हैं। किसी भी तरह के निष्कर्ष पर पहुँचने से पहले किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लेलें। 
For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News