और भी सेफ्टी फीचर्स की भरमार
Lexus ES300h – आज से पहले के दौर में गाड़ियों में सेफ्टी फीचर्स काफी कम हुआ करते थे लेकिन जब आज ऑटोमोबाइल क्षेत्र में इतनी तरक्की कर ली गई है तो गाड़ियों की सेफ्टी पर भी खासा ध्यान दिया जाता है।
जहाँ अब गाड़ियों में 6 एयर बैग्स कंपल्सरी होने वाले हैं तो वहीं और भी एडिशनल सेफ्टी फीचर्स गाड़ियों में आने लगे हैं। लेकिन आज हम आपको सबसे ज्यादा सेफ्टी फीचर्स वाली कार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमे आपको 1 – 2 या 6 नहीं बल्कि पूरे 10 एयरबैग मिलने वाले हैं।
ये है वो गाड़ी | Lexus ES300h
दरअसल लेक्सिस ऐसी ही कार निर्माता कंपनियों में से एक है. लेक्सिस ने अपनी ईएस300एच (Lexus ES300h) लग्जरी सेडान में 1, 2 या 6 नहीं बल्कि 10 एयरबैग्स दे रखे हैं. इसके अलावा भी कई अन्य सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
ऐसे मिलेंगे 10 एयरबैग
इसमें दो फ्रंट एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर के लिए), दो नी एयरबैग (ड्राइवर और पैसेंजर के लिए), दो फ्रंट साइड एयरबैग (दोनों ओर), दो रियर साइड एयरबैग (दोनों ओर) और दो कर्टेन शील्ड एयरबैग दिए गए हैं. इस तरह से सभी 10 एयरबैग को प्लेस किया गया है. बता दें कि Lexus ES300h की कीमत 62 लाख रुपये से 68.45 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के बीच है. यह दो वेरिएंट Exquisite और Luxury में आती है।
एडिशनल सेफ्टी फीचर्स | Lexus ES300h
— एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ ईबीडी (इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन)
— व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
— हिल स्टार्ट असिस्ट
— ऑटो लोकेशन के साथ टायर इन्फ्लेशन प्रेशर वार्निंग
— सायरन, इंट्रूजन (ब्रेक-इन) सेंसर और टिल्ट सेंसर के साथ एंटी थेफ्ट सिस्टम
— इम्पैक्ट सेंसिंग फ्यूल कट (इलेक्ट्रिक)
— स्पीड लॉक फंक्शन के साथ पावर डोरलॉक
— जाम प्रोटेक्शन और स्पीड कंट्रोल के साथ पावर विंडोज
— इमरजेंसी ब्रेक सिग्नल
Explore the ranked best online casinos of 2025. Compare bonuses, game selections, and trustworthiness of top platforms for secure and rewarding gameplaycasino.