Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

मच्छरों से आ गए हो तंग तो चलो ये 3 औषधीय पौधे के संग, जानिए पौधे के नाम

By
On:

मच्छरों से आ गए हो तंग तो चलो ये 3 औषधीय पौधे के संग, जानिए पौधे के नाम .बारिश के मौसम में मच्छरों की संख्या बहुत बढ़ जाती है, जिससे डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। अगर आप डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों से बचना चाहते हैं तो अपने घर के बगीचे में इन 3 औषधीय पौधों को जरूर लगाएं। ये औषधीय पौधे बेहद फायदेमंद होते हैं। इन पौधों में कई औषधीय तत्वों के गुण पाए जाते हैं जो मच्छरों के दुश्मन की तरह हैं। तो आइए जानते हैं कौन से हैं ये 3 पौधे।

लौंग का पौधा

लौंग का पौधा बेहद फायदेमंद पौधा है, इस पौधे में कई औषधीय तत्वों के गुण पाए जाते हैं जो मच्छरों को भगाने में बहुत फायदेमंद होते हैं। लौंग न केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि मच्छरों को भगाने में भी बहुत कारगर है। इस पौधे के पत्ते बहुत फायदेमंद होते हैं, लौंग के पोषक तत्व घर से कीड़े-मकौड़ों और मकड़ियों को दूर भगाने में भी मदद करते हैं। इस पौधे को घर पर लगाने का एक फायदा यह भी है कि बाजार से लौंग खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है।

पुदीने का पौधा

पुदीने का पौधा घर से मच्छरों को दूर रखने में बहुत काम आता है। पुदीने की खुशबू में मच्छरों को भगाने की क्षमता होती है। पुदीने के पौधे को आसानी से गमले में उगाया जा सकता है। पुदीने के पौधे में कई औषधीय गुण होते हैं जिससे मच्छर घर में नहीं आते हैं।

गेंदे का पौधा

गेंदा का पौधा सिर्फ एक सजावटी फूल का पौधा नहीं है बल्कि इसमें कई औषधीय गुण होते हैं जो मच्छरों के लिए हानिकारक होते हैं। गेंदे के पौधे को आप अपने घर के आंगन, बालकनी, बगीचे या छत पर कहीं भी लगा सकते हैं। यह पौधा बहुत ही फायदेमंद पौधा है। इसे घर में जरूर लगाना चाहिए ताकि घर में मच्छर न आएं।

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “मच्छरों से आ गए हो तंग तो चलो ये 3 औषधीय पौधे के संग, जानिए पौधे के नाम”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News