Tenduye ka video: कुएं में फंसा तेंदुआ! देखते ही देखते पिंजरे में हुआ कैद, देखे वीडियो, जान है तो जहान है, ये कहावत इंसानों पर ही नहीं, बल्कि जानवरों पर भी सच साबित होती है. पुणे जिले के आंबेगाव तहसील के लांडेवाड़ी गांव में शिकार की खोज में निकला एक तेंदुआ अचान खेत में पानी भरने के लिए मोटर चालू करने गया एक किसान को कुएं में फंसा हुआ दिखाई दिया. कुएं के पानी में फंसा ये तेंदुआ अपनी जान बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा था. इधर-उधर देख रहा था, लेकिन उसे कोई रास्ता नहीं सूझ रहा था.
ये भी पढ़े- महिला पर चढ़ा रील बनाने का बुखार! हुआ कुछ ऐसा कि तुड़वा ली अपनी कमर, देखे वीडियो
कुए में फंसे तेंदुए का रेस्क्यू
तभी उसकी किस्मत अच्छी थी कि वहां खेत में पानी भरने के लिए मोटर चालू करने गया किसान उसे देख लिया. किसान ने तुरंत ही वन विभाग को इस बारे में सूचना दी.
वन विभाग की टीम तुरंत ही मौके पर पहुंची. उन्होंने उसे बचाने के लिए कुएं के अंदर एक पिंजरा फेंका. फिर जो हुआ वो देखने लायक था. आमतौर पर पिंजरा देखकर भागने वाला तेंदुआ मौका देखते ही पिंजरे के अंदर कूद गया. शायद तेंदुए को भी यही समझ आया होगा कि “जान बचाई, तो लाखों पाए.”
ये भी पढ़े- इस साल की पहली फिल्म बनी Kalki 2898 AD जिसने कमाए वर्ल्डवाइड 500 करोड़, टूटे कई रिकॉर्ड
देखे वीडियो-
पुणे : जान बची तो लाखों पाए..जब खुदको बचाने के लिए तेंदुए ने पिंजरे में लगाई छलांग #pune pic.twitter.com/afAN1Vv486
— NDTV India (@ndtvindia) July 2, 2024
आमतौर पर जंगल में रहने वाला तेंदुआ पिंजरा देखते ही गुर्राता है और वहां से भागने की कोशिश करता है. लेकिन अब उसके पास कोई और रास्ता नहीं था. जान बचानी है तो पिंजरे में ही जाना होगा. तेंदुए ने समझदारी दिखाई और वही रास्ता चुना जो कोई भी इंसान चुनता.
इस तरह कुएं में फंसे तेंदुए की जान बच गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें तेंदुआ कुएं के अंदर परेशान होता हुआ दिख रहा है. पिंजरा देखते ही वो तुरंत उसमें कूदकर अपनी जान बचा लेता है.