Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

एनकाउंटर में ढेर हुआ लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर, 20 केस थे दर्ज, एक साथी फरार

By
On:

हापुड़। नोएडा एसटीएफ यूनिट व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की टीम ने कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार में मुठभेड़ के दौरान लॉरेंस गैंग के शार्प शूटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया। मारा गया बदमाश गाजियाबाद के लोनी का नवीन कुमार है।

 

बदमाश से एक बाइक, पिस्टल, दो कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है। बदमाश के खिलाफ दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज थे।एसपी ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ नोएडा यूनिट व दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को इनपुट मिला था कि लॉरेंस गैंग का शार्प शूटर गाजियाबाद के लोनी का नवीन कुमार किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हापुड़ की तरफ आ रहा है।टीम ने हापुड़ पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद संयुक्त पुलिस टीमों ने कोतवाली क्षेत्र के आनंद विहार के पास चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को एक संदिग्ध बाइक सवार आता दिखाई दिया। रुकने का इशारा करने पर बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

 

दो मुकदमों में सुनाई जा चुकी थी सजा

 

जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश मौके पर ही मारा गया। पुलिस ने बदमाश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जानकारी मिली है कि बदमाश के खिलाफ दिल्ली व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों हत्या, अपहरण, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती समेत अन्य मामलों में 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दो मुकदमों में उसे न्यायालय ने सजा भी सुनाई थी।

 

दिल्ली में लूट को दिया था अंजाम

पिछले दिनों दिल्ली के फर्श बाजार में बदमाश ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था। मामले में वह वांछित चल रहा था। बदमाश के खिलाफ मकोका की कार्रवाई भी की गई थी।आरोपितों ने 8 दिसंबर को दिल्ली के फर्श बाजार में बर्तन व्यापारी सुनील जैन की हत्या की थी। एक बदमाश फरार बताया जा रहा है। वहीं, मुठभेड़ के दौरान एसटीएफ के अंकुर और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के विजेंद्र घायल हुए हैं।

 

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News