23% की भरी छूट खरीदे न्यू Lava Agni 2 5G, 16 रैम और 256GB के साथ मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स,

By
On:
Follow Us

23% की भरी छूट खरीदे न्यू Lava Agni 2 5G, 16 रैम और 256GB के साथ मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स,

Lava Agni 2 5G Discount Offer – लावा अपने यूजर्स के लिए कई बेहतरीन स्मार्टफोन पेश करता है। कंपनी का Lava Agni 2 5G एक पॉपुलर 5G स्मार्टफोन है। इस फोन की कीमत 20 हजार रुपये पड़ती है। कंपनी ने फोन को एक नए कलर ऑप्शन के साथ पेश किया है।

ये भी पढ़े – 8999 रुपये की कीमत के साथ 6 दिसंबर को लॉन्च होगा न्यू Redmi 13C स्मार्टफोन, जानिए क्या खूबियां,

Lava Agni 2 5G पर डिस्काउंट डील

  • Lava Agni 2 5G को अमेजन से खरीदते हैं तो HDFC Bank Credit Card से खरीदारी करने पर 750 रुपये का डिस्काउंट पाया जा सकता है।
  • Lava Agni 2 5G फोन को EMI ट्रांजेक्शन पर OneCard Credit Card से खरीदते हैं तो 1000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट पाया जा सकता है।
  • Lava Agni 2 5G फोन को EMI ट्रांजेक्शन पर HDFC Bank Debit Card से खरीदते हैं तो 750 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट पाया जा सकता है।
  • Agni 2 5G फोन को Non- EMI ट्रांजेक्शन पर Bank of Baroda Credit Card से खरीदते हैं तो 1000 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट पाया जा सकता है।
  • Lava Agni 2 5G फोन की खरीदारी पुराना फोन देकर एक्सचेंज ऑफर में करते हैं तो फोन पर 18,850 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं।

ये भी पढ़े – Affordable Electric Cars – जानिए कम कीमत में आने अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कारों की लिस्ट,

Lava Agni 2 5G फोन के स्पेसिफिकेशन

  • प्रोसेसर- Dimensity 7050 प्रोसेसर
  • डिस्प्ले- 6.78 इंच FHD+ कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले
  • रैम और स्टोरेज- 8GB+8GB रैम और 256GB स्टोरेज
  • कैमरा- 50MP क्वाड कैमरा सेटअप, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ, 16MP फ्रंट
  • बैटरी- 4700mAh बैटरी और 66w चार्जिंग स्पीड