Launch: वडोदरा(ई-न्यूज)। भारत और स्नेन के प्रधानमंत्री ने एयरबस असेंबली का शुभारंभ किया। इसके साथ ही वडोदरा के लक्ष्मी पैलेस में दोनों पीएम ने व्यापार से संबंधित एमओयू भी साइन किए। इसके पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने वडोदरा एयरपोर्ट से टाटा के प्लांट तक करीब पौने तीन किमी का रोड शो किया। इसके बाद दोनों नेताओं ने सी-295 सैन्य विमान के निर्माण के लिए टाटा एयरबस की असेंबली यूनिट का उद्घाटन किया।
नए रास्ते पर चलने का लक्ष्य
एयरबस असेंबली उद्घाटन के बाद मोदी ने कहा कि हमने नए रास्ते पर चलना तय किया, नए लक्ष्य तय किए। इसका नतीजा सबके सामने है। पॉसिबिलिटी (संभावना) को प्रॉस्पैरिटी (समृद्धि) में बदलने के लिए सही प्लान और सही पार्टनरशिप का होना जरूरी है। इस कार्यक्रम में में देश के 1500 उद्योगपतियों को भी आमंत्रित किया गया था। स्पेन के किसी पीएम का यह 18 साल बाद भारत दौरा है। इससे पहले जुलाई 2006 में स्पेन के तत्कालीन प्रधानमंत्री जोस लुइस ने भारत की यात्रा की थी।
source internet साभार…