40000 रुपए से कम कीमत में आने वाले ये लैपटॉप, जानिए क्या है प्रोसेसर,

By
On:
Follow Us

40000 रुपए से कम कीमत में आने वाले ये लैपटॉप, जानिए क्या है प्रोसेसर,

Laptop Under 40000 – त्यौहारी सीरीज शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की शॉपिंग करना चाहते है तो ये सही मौका है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2023 सेल लाइव हो गई है। अगर आप नया लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सही समय है। आज हम आपको कुछ ऐसी डील्स और ऑफर्स क बारे में बताएंगे, जिसमें आप कई बड़े ब्रांड्स के लैपटॉप खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स अपने प्लेटफॉर्म पर रियायती कीमतों पर प्रोडक्ट्स को पेश कर रहा है। हम ऐसे लैपटॉप्स की बात कर रहे हैं, जो आपको केवल 4000 रुपये की कीमत में मिल रहा है।

ये भी पढ़े – Best Selling SUVs – बिक्री के मामले में इन पांच गाड़िओ ने थोड़ा रिकॉर्ड, जानिए क्या है खास,

इन ऑफर्स का उठाएं लाभ

इस ऑफर में आपको SBI कार्ड का उपयोग करके प्रोडक्ट को खरीदने पर आपको एक्स्ट्रा 10 प्रतिशत की तत्काल छूट मिल सकती हैं।ऐसे में अगर आप अपने लैपटॉप की कीमत और भी कम करना चाहते हैं, तो आप सेल के दौरान एक्सचेंज डिस्काउंट का लाभ लेने के लिए अपने पुराने डिवाइस को एक्सचेंज भी कर सकते हैं। यहां हमने कुछ लैपटॉप को लिस्ट किया है, जिसपर ऑफर मिल रहा है।

Honor MagicBook 14 AMD Ryzen 5 5500U

  • Honor MagicBook 14 में आपको 15mm की मोटाई के साथ एल्यूमीनियम बॉडी मिलती है। ये इस लिस्ट का सबसे पतले लैपटॉप है।
  • बैटरी की बात करें तो इसमें 56Wh की बैटरी मिलती है, जिसे USB टाइप-C पोर्ट पर 65W पर चार्ज किया जा सकता है।
  • फीचर्स की बात करें को यह लैपटॉप AMD Radeon ग्राफिक्स, 8GB रैम और 512GB SSD के साथ Ryzen 5 5500U प्रोसेसर पर काम करता है।
  • इसमे आपको पावर बटन फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है। कीमत की बात करें तो इसको आप 34,990 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़े – IND Vs AFG LIVE Score – भारत और अफगानिस्तान आमने-सामने, देखिये पल पल का अपडेट,

HP 15s (Intel Core i3, 12thGen)

  • ये लैपटॉप में आपको 12वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर दिया गया है। इस HP लैपटॉप में 15.6 इंच का फुल-एचडी डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा यह डिवाइस 8GB DDR4 रैम और 512GB SSD स्टोरेज मिलता है।
  • इस डिवाइस में आपको विंडोज 11 पर चलता है और इसमें आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 का एक्सेस दिया गया है।
  • HP 15s में आपको बेहतर बैटरी मिलती है, इसे एक बार चार्ज करने पर आप इसे 10 घंटे और 45 मिनट तक का वीडियो प्लेबैक टाइम पा सकते हैं।
    फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस की कीमत 38,990 रुपये तय की गई है।

ये भी पढ़े – 20 लाख के अंदर आने वाली ये धाकड़ लक्ज़री फॅमिली कार, मिलेगा दमदार इंजन,

Asus Vivobook 15 

  • इस लैपटॉप में आपको 15.6 इंच के फुल-एचडी डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 220nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। Asus Vivobook 15 में आपको 12 वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i3 सीपीयू मिलती है, जो 8GB रैम और 512GB SSD के साथ जोड़ा गया है।
  • इस लैपटॉप विंडोज 11 मिलता है और आपको बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस 2021 होम और स्टूडेंट एडिशन एक्सेस भी मिलेगी।
  • इसमें आपको 6 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ 42Wh की बैटरी दी गई है। इस लैपटॉप की कीमत 39,990 रुपये रखी गई है।