Viral Video: लंगूर की ममता ने किया लोगो को हैरान, वायरल हुआ ये इमोशनल विडिओ,

By
On:
Follow Us

Viral Video: लंगूर की ममता ने किया लोगो को हैरान, वायरल हुआ ये इमोशनल विडिओ,

Viral Video: बारां के जलवाड़ा कस्बे में एक वर्ष पूर्व एक बाजीगर खेल दिखाने आया था. उसके साथ एक लंगूर यानि लाल मुंह का बंदर भी था. बाजीगर उसके माध्यम से करतब दिखाता था. लंगूर किसी तरह उसकी गिरफ्त से छूट गया. तब से वह कस्बे में ही इधर उधर घूमता रहता है.

ये भी पढ़े : Swiggy ने किया पंडित का धर्म भ्रष्ट, चिल्ली पनीर आर्डर करने पर निकला चिली चिकन,

बारां के जलवाड़ा कस्बे में एक वर्ष पूर्व एक बाजीगर खेल दिखाने आया था. उसके साथ एक लंगूर यानि लाल मुंह का बंदर भी था. बाजीगर उसके माध्यम से करतब दिखाता था. लंगूर किसी तरह उसकी गिरफ्त से छूट गया. तब से वह कस्बे में ही इधर उधर घूमता रहता है. लंगूर में ममता कूट, कूट कर भरी हुई है.

ये भी पढ़े : Kachori Recipe – घर पर आसानी से मिनटों में बनाएं क्रिस्पी कचौड़ी, जानें इसे बनाने की रेसिपी,

इन दिनों लंगूर एक सप्ताह के बिल्ली के शावक को एक हाथ से सीने से लगाए घूमता रहता है. वह कभी इस मकान पर तो कभी इस पेड़ पर बच्चे के खरोंच तक नहीं आने देता. वह फुर्सत के लम्हों में उसे दुलारता भी है. लोगों ने लंगूर से इस शावक को कई बार छुड़ाने का प्रयास भी किया. लेकिन वह उसे लेकर इधर, उधर भाग जाता है या फिर हमला भी कर देता है.

ये भी पढ़े : Jio यूज़र्स के लिए खुशखबरी, इस रिचार्ज में मिलेगा साल भर 2 GB डाटा फ्री,

वहीं मासूम शावक भूख से तड़पता रहता है. जिस बिल्ली का यह शावक है. मानों उस पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा होगा. आनन्द सिंह बिकावत ने बताया कि कुछ माह पूर्व में भी यह लंगूर एक बिल्ली एक शावक को उठा ले गया था. कई दिनों तक अपने पास रखा. भूख और प्यास के चलते शावक की मौत होने के बाद भी उसके शव को लेकर घूमता रहा. पहले डरते थे, अब नहीं, जी हां कस्बे के काले मुंह के बंदर इस लंगूर से काफी डरते थे. जब यह उनके पास जाने का प्रयास करता तो वे भाग खड़े होते थे. शनै-शनै यह लंगूर काले मुंह के बंदरो में घुल मिल गया है. हां काले मुंह के बंदर उछल कूद करते है. इस अट्टालिका से उस अट्टालिका या इस पेड़ से उस पेड़ पर जंप लगाते रहते है. लंगर ऐसा नहीं है. यह पेड़ पर भी आहिस्ता,आहिस्ता चढ़ता और उतरता है. वह जंप नहीं लगता है. अब लंगूर काले मुंह के बंदरो के साथ सौहार्द्र से रहता है.