Lalu Yadav bungalow News: लालू यादव के महुआ बाग वाले नए बंगले को लेकर राजनीति गरम है। सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक बस एक ही सवाल—क्या बंगले की नींव में कोई गड़बड़ी है? इसी बीच चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मामले पर कड़ा रुख दिखाया है।
“नींव संदिग्ध मिली तो जांच पक्की” – चिराग पासवान
चिराग पासवान ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “Land for Jobs” मामले की तरह कई गड़बड़ियां पहले ही सामने आ चुकी हैं। अगर इस बंगले से जुड़ा कोई कागज़ या नींव संदिग्ध मिली, तो कानून अपना काम करेगा। कोई चाहे कितना भी बड़ा नेता हो, कानून से ऊपर नहीं है।
“गुनहगार बचेगा नहीं, और बेगुनाह फँसेगा नहीं”
उन्होंने कहा कि बातें फैलाने से पहले रिपोर्ट आने का इंतज़ार करना चाहिए। राजनीति में माहौल गरम है, लेकिन सरकार चाहती है कि केवल तथ्यों के आधार पर कार्रवाई हो। उनके बयान को राजनीतिक हलकों में विशेष सख्ती के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।
गिरिराज सिंह का बड़ा आरोप – “लालू ने भ्रष्टाचार से खड़ा किया साम्राज्य”
पटना में मीडिया से बात करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव ने सालों से भ्रष्टाचार करके अपनी संपत्ति बढ़ाई है। उन्होंने दावा किया कि यह बंगला उसी कहानी की एक और कड़ी है। अगर जांच में नींव या दस्तावेज़ में कोई भी शंका मिली, तो मामला सीधा एजेंसी के पास जाएगा।
राष्ट्रीय हेराल्ड और जिहाद वाले बयान पर भी प्रतिक्रिया
राष्ट्रीय हेराल्ड केस पर उन्होंने कहा कि “कानून अपनी प्रक्रिया से चलता है। दोषी कोई भी हो—बचेगा नहीं।”
मौलाना मदनी के जिहाद वाले बयान पर उन्होंने कहा, “भारत कानून से चलता देश है। जिहाद का मतलब कत्लेआम नहीं होता और ऐसे शब्द यहां बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।”





