Ladli Behna Yojana – बैतूल – मध्यप्रदेश शासन द्वारा लाड़ली बहना योजना को शुरू किए जाने के बाद योजना का लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को जानकारी देने एवं ऑनलाइन आवेदन दर्ज करने के लिए नगर पालिका बैतूल ने 11 वार्डों में 2 दिवसीय शिविर आज और कल आयोजित किए गए हैं।
इन वार्डों में लगाए गए शिविर | Ladli Behna Yojana
नगर पालिका सीएमओ अक्षत बुंदेला ने बताया कि सुभाष वार्ड में हनुमान मंदिर के पास शासकीय स्कूल, मालवीय वार्ड में पटेल स्कूल, किदवई वार्ड में कोकाश परिसर, कृष्णा वार्ड में यादव मंगल भवन, अम्बेडकर वार्ड में मेघनाथ चौक, चंद्रशेखर वार्ड में आईटीआई आंगनवाड़ी, शास्त्री वार्ड में गेंदा चौक स्कूल के पास आंगनवाड़ी,
टैगोर वार्ड में आंगनवाड़ी, रामनगर वार्ड में आंगनवाड़ी केंद्र, विकास वार्ड में संजय कालोनी की आंगनवाड़ी, विनोबा वार्ड में आंगनवाड़ी केंद्र पर लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों के आवेदन भरवाए जाएंगे और उन्हें ऑफ लाइन पावती दी जाएगी।
ई केवायसी की गई व्यवस्था | Ladli Behna Yojana
इसके अलावा जिनके ई केवायसी नहीं है। उनके लिए भी ई केवायसी की व्यवस्था की गई है। शिविर में आज सुबह से ही बड़ी संख्या में हितग्राही महिलाओं की कतार लगी हुई है।






Reading your article has greatly helped me, and I agree with you. But I still have some questions. Can you help me? I will pay attention to your answer. thank you. https://www.binance.com/it/join?ref=S5H7X3LP
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.