Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ladli Bahana Yojana – योजना में ये महिलाऐं होंगी अपात्र, इस उम्र की महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ  

By
Last updated:

5 मार्च से शुरू होगी योजना, जाने महत्वपूर्ण तारीखें 

Ladli Bahana Yojanaइन दिनों प्रदेश में एक ही योजना की चर्चा जोरों पर है जिसमे प्रदेश की महिलाओं के खाते में 1000रु आएँगे जिसके लिए सरकार द्वारा तैयारी की जा रही है मापदंड तय किए जा रहे है। इसी साल होने वाले चुनाव में इस योजना को शिवराज सरकार का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान इस योजना को अपने जन्मदिन 5 मार्च से शुरू करने जा रहे हैं। इस योजना से किस वर्ग की किन-किन महिलाओं को लाभ मिलेगा इसके बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी 

ये महिलाएं होंगी पात्र | Ladli Bahana Yojana 

मप्र की निवासी, विवाहित महिलाएं (विधवा, तलाकशुदा, परित्यक्ता भी शामिल) जो इस साल एक जनवरी को 23 साल की उम्र पूरी कर चुकी हों। उनकी उम्र 60 साल से कम हो।

  • सालाना आय ढाई लाख रूपए से ज्यादा हो
  • आयकर दाता परिवार
  • सरकारी नौकरी वाले परिवार
  • उपक्रम, मंडल में नियमित, स्थाईकर्मी, संविदा कर्मी,
  • रिटायरमेंट के बाद पेंशन धाटी
  • पूर्व सांसद, पूर्व विधायक केन्द्र और राज्य सरकार के निगम, बोर्ड, मंडल के
  • अध्यक्ष, संचालक, सदस्य
  • स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि (पंच और उपसरपंच को छोड़कर)
  • संयुक्त रूप से परिवार में पांच एकड़ से ज्यादा जमीन वाले परिवार
  • चार पहिया वाहन वाले परिवार (ट्रैक्टर सहित)
  • ऐसी महिला जो केन्द्र और राज्य सरकार की किसी योजना से एक हजार रुपए से ज्यादा प्रतिमाह ले रही हो।

महत्वपूर्ण तारीखें | Ladli Bahana Yojana 

  • योजना की शुरुआत – 5 मार्च
  • आवेदन भरने की शुरुआत- 15 मार्च
  • आवेदन की अंतिम तारीख 30 अप्रैल
  • अंतिम सूची जारी – 1 मई
  • सूची पर आपत्ति दर्ज कराएंगे – 1 मई से 15 मई
  • आपत्तियों के निराकरण के लिए – 16 मई से 30 मई
  • पात्र महिलाओं के खाते में राशि ट्रांसफर होगी- 10 जून तक
  • अगले महीनों में राशि खाते में ट्रांसफर होगी – हर महीने की 10 तारीख

इन दस्तावेजों की पड़ेगी आवश्यकता | Ladli Bahana Yojana 

आवेदन भरने के लिए महिलाओं को कैम्प में परिवार की समग्र आईडी, स्वयं की समग्र आईडी और खुद का आधार कार्ड लेकर आना होगा। गांव, वार्ड में लगे कैम्प के प्रभारी महिला द्वारा भरे गए आवेदन पत्र के अनुसार पूरी जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जाएगी।

इसके बाद महिला की ऑन स्पॉट फोटो निकालकर पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन सब्मिट होने के बाद पावती का प्रिंट आउट भी महिला को दिया जाएगा। आवेदकों की लिस्ट ग्राम पंचायत, वार्ड में चस्पा की जाएगी।

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Ladli Bahana Yojana – योजना में ये महिलाऐं होंगी अपात्र, इस उम्र की महिलाओं को नहीं मिलेगा लाभ  ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News