Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ladki Or Sanp Ka Video – गले में सांप को लपेटकर घर में घूमती नज़र आई छोटी से बच्ची,

By
On:

Ladki Or Sanp Ka Video – गले में सांप को लपेटकर घर में घूमती नज़र आई छोटी से बच्ची,

ये भी पढ़े – Desi Jugad – शख़्स ने नल से जलाया बल्ब, ऐसा देसी जुगाड़ देख हिल जायगा दिमाग | देखे वीडियो

Ladki Or Sanp Ka Video – किसी भी प्रकार के सांप को देखते ही लोगों की हालत खराब हो जाती है. ज्यादातर लोग तो इसी कामना में रहते हैं कि सांपों से उनका कभी पाला ही ना पड़े. दूसरी ओर दुनियाभर में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो सांपों पर तुरंत काबू पा लेते हैं. वो उन्हें किसी खिलौने की तरह नचाने लगते हैं. सांपों को देखकर उन्हें जरा भी डर नहीं लगता है. इसी कड़ी में एक छोटी बच्ची का वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जहरीले सांप को गले में लपेटकर घूमती नजर आ रही है. उसे जरा भी डर नहीं लग रहा है कि ये उसके लिए काफी घातक भी हो सकता है.

ये भी पढ़े – Motorola का ये नया सस्ता 5g स्मार्टफोन जल्द होगा लॉन्च, मिलेंगे ये एडवांस्ड फीचर्स,

सांप के साथ खिलवाड़

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक बच्ची सांप के साथ नजर आ रही हैं. सांप काले रंग का है और उसकी लंबाई काफी है. बच्ची ने सांप की पूंछ को अपने गले में लपेट रखा है और सांप अपने बाकी के शरीर से फर्श पर रेंगता नजर आ रहा है. ना बच्ची सांप से डर रही है और ना ही सांप उसे कोई नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसा लगता है मानो दोनों के बीच कोई गहरी दोस्ती है. जानकारी दी गई है कि बच्ची जिस सांप के साथ नजर आ रही है उसे बोलेंस पायथन कहा जाता है. देखने में यह काफी खतरनाक नजर आ रहा है.

For Feedback - feedback@example.com

Related News

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News