Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

बंदरों ने लड़की का कर दिया ‘मोये मोये’, बिस्कुट को सूंघ कर फेंकते दिखे बन्दर | देखे वीडियो

By
On:

बंदरों ने लड़की का कर दिया ‘मोये मोये’, बिस्कुट को सूंघ कर फेंकते दिखे बन्दर | देखे वीडियो

ये भी पढ़े – Cock Vs Dog Fight Video – मुर्गे से पंगा लेना कुत्ते को पड़ा भारी, दोनों के बीच छिड़ी भयंकर लड़ाई,

Bandar Ka Video: जंगल के सबसे शरारती जानवरों में बंदर को सबसे ऊपर माना जाता है. क्योंकि ये कब किसके साथ क्या कर बैठे इसके बारे में कोई अंदाजा भी नहीं लगा सकता. कभी ये किसी को थप्पड़ मार देंगे तो की किसी का सामान छीनकर भाग जाते हैं. इतना ही नहीं जंगल में ये शेर और बाघ जैसे खूंखार जानवरों से भी पंगा लेने में पीछे नहीं हटते हैं. मगर अभी बंदरों का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके हटके अंदाज नजर आ रहा है. इस वीडियो में उन्होंने जो हरकतें कीं वैसा आमतौर पर वे करते नहीं हैं. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़े – Ladki Or Sanp Ka Video – गले में सांप को लपेटकर घर में घूमती नज़र आई छोटी से बच्ची,

बंदरों को पसंद नहीं आए बिस्कुट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की कार से नीचे उतरती है और फिर सीधा बंदरों के झुंड के पास चली जाती है. लड़की ने हाथों में बिस्कुट ले रखा है. वो पैकेट खोलती है और बंदरों को बिस्कुट खिलाने लगती है. कई बंदरों ने उसकी तरफ देखा ही नहीं. मगर कुछ बंदर ऐसे रहे जिन्होंने लड़की के हाथ से बिस्कुट पकड़ा लेकिन उसे सूंघ कर फेंक दिया. एक नहीं कई बंदरों ने लगातार ऐसा ही किया. लड़की बेचारी जहां बंदरों को खाना खिलाने आई थी मगर उन्होंने उसकी सरेआम बेइज्जती करवा दी. लड़की भी उनकी हरकतों से शॉक्ड रह गई.

For Feedback - feedback@example.com
Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News