Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ladki ne kiya khatarnak King Cobra ko kiss : हैरान करता वीडियो, लड़की ने किया खतरनाक कोबरा को किस

By
On:

{Ladki ne kiya khatarnak King Cobra ko kiss} – इंटरनेट पर कई वीडियो वायरल होते रहते हैं कुछ हँसाने वाले होते है कुछ डराने वाले होते हैं। इन वीडियो मे अक्सर कुछ ऐसे वीडियो होते हैं जो काफी चौका देते हैं। सोशल मीडिया पर साँपो को लेकर कई वीडियो आते रहते हैं और लोग इन्हे देखना भी काफी पसंद करते हैं।

साँपो का नाम सुन कर ही अच्छे अच्छो के पसीने छूट जाते हैं और उसमे भी अगर सांप किंग कोबरा हो तो बाप रे बाप। लेकिन आज हम आपको जो वीडियो दिखाने जा रहे हैं वो कुछ अलग है क्यूंकि इस वीडियो मे एक लड़की किंग कोबरा को किस करते हुए नजर आ रही है।

Video Source – Instagram Snake World

जो वीडियो सामने आया है वो किसी को भी डराने के लिए काफी है. वीडियो एक लड़की और खतरनाक किंग कोबरा से जुड़ा है. इसमें लड़की विशालकाय सांप के साथ जो कुछ करती है देखने लायक है. वीडियो अभी तक हजारों बार देखा जा चुका है और बड़ी तादाद में लोगों ने इसे पसंद भी किया है.

लड़की ने किया किंग कोबरा को किस

देखकर मालूम होता है कि म्यूजिक कंसर्ट चल रहा है. स्टेज पर करीब दस फीट लंबा किंग कोबरा फन फैलाए नजर आ रहा है. इसके करीब में ही एक लड़की मौजूद है और उसे नियंत्रण में करने की कोशिश में है. कुछ ही सेकंड में लड़की ने खतरनाक कोबरा को लगभग नियंत्रण में कर लिया और फिर उसे किस करने लगी.

हैरान करने वाले इस वीडियो में देख सकते हैं कि जिस सांप के कोई करीब भी नहीं जाना चाहेगा उसके माथे पर लड़की ने चूम लिया. फ्रेम में ये हिला देने वाला नजारा देख कोई भी डर जाएगा, मगर लड़की इससे बिल्कुल भी नहीं डरी. वहीं लड़की की बहादुरी देख आसपास मौजूद सभी लोग तालियों से उसका स्वागत करते हैं.

Source – Internet

For Feedback - feedback@example.com

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News