Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Ladki Ka Video – लड़की ने मारी दूसरी बाइक को लात और खुद गिर गई, मिल गया कर्म का फल   

By
Last updated:

Ladki Ka Videoआपने एक कहावत तो सुनी ही होगी की कर्मो का फल मिलना ऐसे में कई बार इतनी जल्दी कर्मो का फल मिल जाता है की आप सोच भी नहीं सकते है जी हाँ इन दिनों सोशल मीडिया(Social Media) पर एक ऐसा ही वीडियो जम कर वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है की एक लड़की होसियारी में साथ चल रही बाइक को लात मारती है और तभी खुद ही अपनी बाइक से निचे गिर जाती है। वीडियो देख कर आपके मन में भी यही आएगा की इतने जल्दी कर्म का फल मिल गया। दूसरी ओर वीडियो देख कर आपको काफी हसी भी आएगी। 

इतने जल्दी मिल गया कर्मो का फल(Ladki Ka Video

वीडियो में दो वाहन अगल-बगल सवारी करते नजर आ रहे हैं. सड़क किनारे एक पुरुष ड्राइवर और एक महिला एक स्कूटी से साथ जा रहा होते हैं, जबकि बगल में दूसरी बाइक को एक अन्य महिला चला रही होती है. पुरुष ड्राइवर के पीछे बैठी लड़की दूसरी बाइक को लात मारती हुई दिखाई देती है लेकिन चीजें योजना के मुताबिक नहीं होती हैं. आरोपी युवती बाइक(Bike) का संतुलन बिगाड़ने की कोशिश कर रही थी, लेकिन ऐसा करने में वह अपना संतुलन खो बैठी और दुपहिया वाहन से गिर गई. हालांकि, आप वीडियो में देख सकते हैं कि अकेली स्कूटी(Scooty) ड्राइव कर रही महिला ने ऐसा कुछ भी नहीं किया था.

वीडियो देख नहीं रुकेगी हसी(Ladki Ka Video

इंटरनेट पर लोगों ने बाइक को लात मारने वाली लड़की का मज़ाक उड़ाया क्योंकि किक मारने के ठीक बाद वह स्कूटी से गिर गई. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जिसे उसने किक मारकर गिराने का प्रयास किया वह बिना रुके आगे निकल गई. जबकि गिरने वाली महिला के साथ मौजूद शख्स थोड़ी दूर पर जाकर रुकता है. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद लिखा, ‘इसे ही कहते हैं तत्काल कर्म.’ कई लोगों को मशहूर वीडियो गेम(Video Game) ‘रोडरश’ (Roadrush) की याद आ गई, क्योंकि गेम में रेसिंग करते समय इसी तरह का परिदृश्य सामने आते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लड़की के बैग ने उसे गंभीर चोटिल होने से बचा लिया.

Source – Internet 

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Ladki Ka Video – लड़की ने मारी दूसरी बाइक को लात और खुद गिर गई, मिल गया कर्म का फल   ”

Leave a Comment

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News