Ladki Ka Stunt – लड़की का खतरनाक स्टंट देख आंखें रह जाएंगी फटी की फटी, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो

By
On:
Follow Us

Ladki Ka Stunt – लड़की का खतरनाक स्टंट देख आंखें रह जाएंगी फटी की फटी, खूब वायरल हो रहा ये वीडियो

ये भी पढ़े – Shadi Me Ladai – पनीर की सब्जी के लिए बारातियों की हो गई मारपीट, खूब चले लात मुक्के | देखे वीडियो

Ladki Ka Stunt – अपने स्टंट तो काफी देखे होंगे और काफी वीडियो भी वायरल हुई है, स्टंट से जुड़ा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की स्पोर्ट्स बाइक को सड़क पर दौड़ा रही है. उसने जिस तरह के करतब दिखाए कोई भी दांतों तले उंगली दबा लेगा.

ये भी पढ़े – टाटा मोटर्स की इन SUVs ने मारुति, महिंद्रा और हुंडई को छोड़ा पीछे, जानिए सारी डिटेल्स,

लड़की का खतरनाक स्टंट

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह लड़की स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर निकलती है. लेकिन कुछ ही देर में वो हवा से बातें करने लगी. उसने बाइक को एक पहिए पर चलाना शुरू कर दिया. कई बाक ऐसा लगा जैसे वो बाइक लेकर नीचे गिर ही जाएगी. मगर उसका बैलेंस इतना तगड़ा था कि तुरंत बाइक को संभाल लेती. कभी वो बाइक को लहरा रही होती है तो कभी अगले टायर को हवा में उठाकर बाइक को पिछले टायर पर चलाने लगती है. लड़का का ऐसा अंदाज देख राह चलते लोग भी हैरत में पड़ गए. चौंकने वाली निगाहों से लोग लड़की के स्टंट को देखते रहे.