Ladki Ka Jadhu -लड़की ने अपने पिता को जादू दिखा कर बनाया उल्लू, खूब वायरल हो रहा वीडियो,

By
On:
Follow Us

Ladki Ka Jadhu -लड़की ने अपने पिता को जादू दिखा कर बनाया उल्लू, खूब वायरल हो रहा वीडियो,

ये भी पढ़े – Royal Enfield Shotgun 650 – रॉयल एनफील्ड की इस बाइक का नया एडिशन भी लॉन्च, जाने कीमत,

Ladki Ka Jadhu – इसमें देख सकते हैं कि किस तरह लड़की अपने पिता को गजब का जादूगरी से चौंका देती है. उसकी ट्रिक पर आज खूब हंसेंगे. इंटरनेट पर फनी वीडियो की भरमार है. यहां एक से एक वीडियो आए दिन पोस्ट होते हैं. इनमें ज्यादातर वीडियो ऐसे होते हैं, जो हंसा-हंसाकर पेट फुला देते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जो बाप बेटी से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं किस तरह एक लड़की अपने पिता को जादू दिखा रही है. वो उन्हें इस तरह बेवकूफ बनाती है बेचारी चौंक जाते हैं. वो अंत तक अपनी बेटी की कलाकारी को समझ नहीं पाते हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पर नेटिजन्स के भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं.

ये भी पढ़े – Kheti News – अब किसानो की होगी बल्ले बल्ले, सफ़ेद बैंगन की खेती चमका देती किसानों की किस्मत,

पिता को जादू दिखाने लगी बेटी

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक लड़की अपने पिता के साथ बैठी हुई है. उसे कुछ शरारत सूझती है. वो जाकर दो बड़े नींबू और दो प्लास्टिक के ग्लास लेकर आती है. अब वो अपने पिता को जादू दिखाना शुरू करती है. किसी जादूगर की तरह वो नींबू को एक ग्लास से दूसरे ग्लास में ट्रांसफर कर देती है. पिता हर बार उसकी जादूगरी को देख चौंक जाता है. बेटी कई बार नींबू को गायब करके दिखाती है. लेकिन अंत में उसका राज उस समय खुल जाता है जब वो दिखाती है कि उसने ग्लास के अंदर नींबू को दबा रखा है. उसे जो भी नींबू गायब करना होता है वो उसे ग्लास के अंदर दबा लेती है.