Search ई-पेपर ई-पेपर WhatsApp

Magarmach Ka Video – शख्स को मगरमच्छ के साथ मस्ती करना पड़ा भारी, बाल-बाल बच गई जान, देखे वीडियो,

By
On:

Magarmach Ka Video – शख्स को मगरमच्छ के साथ मस्ती करना पड़ा भारी, बाल-बाल बच गई जान, देखे वीडियो,

ये भी पढ़े – Viral Video – घर की बहु ने कुछ इस तरह रखे किचन में पहली बार कदम, अपनाई ये तरकिफ, देखे वीडियो,

Magarmach Ka Video – शख्स को मगरमच्छ के साथ मस्ती करना पड़ा भारी, बाल-बाल बच गई जान, देखे वीडियो, सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे नजारों पर नजर पड़ जाती है जिन्हें देख हर कोई हक्का-बक्का रह जाता है. इन वीडियोज में दिखने वाले नजारे किसी की भी सोच से काफी ऊपर होते हैं. फिलहाल इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो चौंकाने के साथ-साथ सबको खूब हंसा भी रहा है. यह वीडियो एक शख्स से जुड़ा है, जो मस्ती करने के चक्कर में मगरमच्छ को छेड़ना शुरू कर देता है. फ्रेम में कैद हुआ अंत का नजारा निश्चित तौर पर चौंका देगा. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

देखिये वीडियो :-

ये भी पढ़े – PM Kisan Yojana Update – करोड़ो किसनो को मिले 16वी क़िस्त के पैसे, देखे लिस्ट,

शख्स की बाल-बाल बच गई जान,

ध्यान खींच रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पानी से बाहर एक खुली जगह में मगरमच्छ आराम फरमा रहा है. वो दीवार से लगकर चुपचाप आराम कर रहा है. तभी एक शख्स को मस्ती सूझ गई. उसने मगरमच्छ के जैसा ही एक कॉस्ट्यूम पहना और उसके पास लेट गया. अपनी हरकत से वो मगरमच्छ को चौंकाने लगा. उसने जैसे ही मगरमच्छ को छेड़ा वो तुरंत हमलावर हो गया. उसे समझ ही नहीं आया कि उसके सामने ये कौन सा जीव आ गया. दूसरी ओर शख्स चुपचाप उसके बगल में लेट गया.

For Feedback - feedback@example.com

1 thought on “Magarmach Ka Video – शख्स को मगरमच्छ के साथ मस्ती करना पड़ा भारी, बाल-बाल बच गई जान, देखे वीडियो,”

Comments are closed.

Home Icon Home E-Paper Icon E-Paper Facebook Icon Facebook Google News Icon Google News