Viral Video – सिगरेट के नाम पर नाराज हुई लड़की ने मांगी ऐसी चीज़ देख दुकानदार भी रह गया दांग,
Ladka Ladki Ka Viral Video: सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए इसके बारे में कोई भी कुछ नहीं कह सकता है. कभी चौंकाने वाले वीडियो तो कभी डराने वाले वीडियो आए दिन पोस्ट होते रहते हैं. प्रैंक से जुड़े वीडियोज का भी अपना ही फैन बेस बन चुका है. इनमें दिखने वाले फनी नजारे हर किसी के चेहरे पर मुस्कान बिखेर देते हैं. मगर अभी जो वीडियो सामने आया है वो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर देगा. यह वीडियो एक लड़का-लड़की से जुड़ा है. आपने कभी-कभार देखा होगा कि लड़के-लड़कियां दोनों ही सिगरेट पीते नजर आ जाते हैं. यह वीडियो भी इसी से जुड़ा है मगर हर किसी को चौंका रहा है.
ये भी पढ़े – ‘Surname’ में ऐसा क्या था की देख अधिकारी का हिल गया दिमाग, पासपोर्ट देने से किया इनकार,
लड़की ने बुरी तरह झाड़ा
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक लड़का-लड़की एक शॉप पर जाते हैं. लड़की फोन चलाने में बिजी रहती है और लड़की दुकानदार से सिगरेट मांगने लगता है. वो लड़की से भी पूछता है कि उसे कौन सी सिगरेट चाहिए. लड़के के इसी बात पर लड़की बुरी तरह भड़क जाती है. और उसे खूब सुनाने लगती है. वो कहती दिख रही हैं, “क्या बोला तूने. मैं जानती हूं जमाना बहुत मॉर्डन हो चुका है. मगर इसका मतलब ये नहीं कि हर लड़की सिगरेट पीती है. और तुझे क्या लगता है सिगरेट पीने से तुम लोग बहुत कूल लगते हो. फूल लगते हो. अगली बार पूछने से पहले 10 बार सोच लेना. कि कहां खड़े हो और किससे पूछ रहे हो.”
ये भी पढ़े – ‘Just looking like a Wow’ पर यशराज मुखाते का ‘बिल्कुल वाव’ गाना भी हुआ वायरल,